
अगर आप चाहते हैं कि आपकी साइट से धीमी गति से इंटरनेट चलाने वाले भी फायदा उठाएं तो आपको होमपेज की पोस्ट संख्या को अनुकूलित करना होगा। तो चलिए जान लेते हैं कि होमपेज पर जो पोस्ट दिखाई देती हैं उनकी संख्या को आप आसानी से कैसे बदल सकते हैं।
ब्लॉगर का एक सिस्टम है कि यह उल्टे क्रम में कार्य करता है और इसके बारे में आप जानते भी होंगे। जब आप नई पोस्ट करते हैं तो जो पोस्ट आपने सबसे लास्ट में की होगी ब्लॉगर उसको सबसे आगे होम पेज पर दिखाएगा। जब कोई विजिटर आपकी साइट पर आता है तो आप की नई पोस्ट उसको होम पेज पर सबसे ऊपर दिखाई देती है। इसलिए आपको होम पेज पर हमेशा 4 से 7 पोस्ट ही रखनी चाहिए ताकि आपके ब्लॉग का होम पेज जल्दी से खुल सके।
होम पेज आपकी साइट का मुख्य बिंदु होता है इसलिए आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं और पाठकों को आसानी से सामग्री पढ़ने के लिए कुछ सुधार करना चाहते हैं।
ब्लॉगर होमपेज पर पोस्ट की संख्या को सेट कैसे करें?
-Dropdownलिस्ट में से उस ब्लाग को सेलेक्ट करें जिसमें आप यह सेटिंग करना चाहते हैं
-अब Settings में Posts, comments and sharing पर क्लिक करें


-ब्लॉग डैशबोर्ड में layout पर क्लिक करें



मुझे आशा है की आपने इस पोस्ट के माध्यम से सीख लिया है की Blogger Homepage पर Number of Posts Limit की Settings कैसे की जाती है अगर फिर भी कोई Confusion हो तो फ्री होकर हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।