ब्लॉग होमपेज पर पोस्ट की संख्या कितनी होनी चाहिए? चलिए इसके बारे में विस्तार से समझ लेते हैं
ब्लॉग के होमपेज पर पोस्ट की सीमित संख्या होनी बहुत जरूरी है अगर ब्लॉग के होम पेज पर पोस्ट की संख्या बहुत ज्यादा है तो इससे आपकी पोस्ट पढ़ने वाले लोगों को उलझन और परेशानी हो सकती है जिससे विजिटर आपके पेज को छोड़ने के लिए मजबूर हो सकते हैं।
अगर ब्लॉग होमपेज पर पोस्ट की संख्या कम (सीमित) है तो आपके ब्लॉग कि लोडिंग स्पीड भी बढ़ जाती है। इसका सीधा लाभ उन विजिटर को होता है जो स्लो इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि बहुत धीमी गति के इंटरनेट का प्रयोग करने वाले लोग भी आपकी साइट को आसानी से और जल्दी ओपन कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी साइट से धीमी गति से इंटरनेट चलाने वाले भी फायदा उठाएं तो आपको होमपेज की पोस्ट संख्या को अनुकूलित करना होगा। तो चलिए जान लेते हैं कि होमपेज पर जो पोस्ट दिखाई देती हैं उनकी संख्या को आप आसानी से कैसे बदल सकते हैं।
ब्लॉगर का एक सिस्टम है कि यह उल्टे क्रम में कार्य करता है और इसके बारे में आप जानते भी होंगे। जब आप नई पोस्ट करते हैं तो जो पोस्ट आपने सबसे लास्ट में की होगी ब्लॉगर उसको सबसे आगे होम पेज पर दिखाएगा। जब कोई विजिटर आपकी साइट पर आता है तो आप की नई पोस्ट उसको होम पेज पर सबसे ऊपर दिखाई देती है। इसलिए आपको होम पेज पर हमेशा 4 से 7 पोस्ट ही रखनी चाहिए ताकि आपके ब्लॉग का होम पेज जल्दी से खुल सके।
होम पेज आपकी साइट का मुख्य बिंदु होता है इसलिए आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं और पाठकों को आसानी से सामग्री पढ़ने के लिए कुछ सुधार करना चाहते हैं।
ब्लॉगर होमपेज पर पोस्ट की संख्या को सेट कैसे करें?
ब्लॉग होम पेज पर और संख्या की सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको उस ब्लॉग में साइन इन करना होगा जिसमें आप पोस्ट की संख्या को सीमित करना चाहते हैं।
-Blog के Dashboard में प्रवेश करें
-Dropdownलिस्ट में से उस ब्लाग को सेलेक्ट करें जिसमें आप यह सेटिंग करना चाहते हैं
-अब Settings में Posts, comments and sharing पर क्लिक करें
-यहां पर आपको सबसे ऊपर Posts सेक्शन में Show at Most का ऑप्शन दिखाई देगा इसके सामने वाले बॉक्स में आप होमपेज की पोस्ट संख्या को चेंज कर सकते हैं।
-पोस्ट लिमिट सेट करने के बाद Save Settings पर क्लिक करके सेटिंग को सेव कर देना है।
आइए अब हम इसका दूसरा तरीका भी जान लेते हैं ये तरीका भी इतना ही आसान है जितना कि ऊपर वाला है।
-ब्लॉग डैशबोर्ड में layout पर क्लिक करें
-अब आपके सामने जो layout panel खुलेगा उसमे आपको blog post के नाम से एक विजेट होगी उसको एडिट करना है इसलिए वहां पर Edit बटन पर क्लिक करें
-इसके पश्चात् एक Pop up पेज ओपन होगा उसमे आपको बहुत सारे Main Page Option दिखाई देंगे इनमे सबसे ऊपर “Number of posts on main page” के सामने वाले बॉक्स के अंदर आपको होमपेज की संख्या को सेट करना है
-जब कम्पलीट कर चुके तो विजेट को सेव कर देना है
मुझे आशा है की आपने इस पोस्ट के माध्यम से सीख लिया है की Blogger Homepage पर Number of Posts Limit की Settings कैसे की जाती है अगर फिर भी कोई Confusion हो तो फ्री होकर हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।