अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं ? How Many Types of Bank Accounts : अगर आप बैंक अकाउंट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए, आपको Bank Accounts के प्रकार और उनके उपयोग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। लेकिन अगर आप उन अकाउंट (जिनको टैली में प्रयोग किया जाता है) के अनुसार जानना चाहते हैं तो “हमने अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं और उनके नियम” पोस्ट में Business Accounts (व्यापारिक खाता) के बारे में Details से जानकारी दी है। आज इस आर्टिकल में हम सिर्फ Types of Bank Accounts बारे में बात करेंगे। अगर आप बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं और आपको नहीं पता है की आपको कौनसा खाता खुलवाना चाहिए तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सभी Doubts Clear हो जायेंगे।
वर्तमान समय में हम काफी हद तक टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहे हैं और आप जानते हैं की Bank Account के बिना हमारे बहुत से काम रुक जाते हैं। भारत देश में कोई भी आदमी फिर चाहे वो किसान या गरीब ही क्यों न हो सबके पास छोटा या बड़ा बैंक खाता मिल जायेगा। आजकल के युवाओं का तो बैंक अकाउंट के बिना सफर करना और लेंन देंन करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि बहुत से UPI Apps ऐसे चल गए हैं जिनको हम डेली काम में लेते हैं जैसे की Phone Pe, Paytm, G Pay आदि। ये सभी Applications हमारे बैंक खातों से जुड़े होते हैं।
बैंक खाता (Accounts) क्या है और इसके उपयोग क्या हैं
Bank Account में हम अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं। हमारे देश में बहुत सारी बैंक हैं जिनमे सरकारी और प्राइवेट दोनों मिल जाएँगी। इन सभी बैंकों का काम लगभग समान होता है। इनके जरिये से हम अपने पैसे को अपने खाते में जमा करवा सकते हैं। अगर हमे किस व्यक्ति या किसी अन्य देश में पैसा भेजना हो तो इन Banks के माधयम से भेज सकते हैं। इन सभी बैंकों में आपको थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलेगा जैसे कि सर्विस शुल्क, ब्याज दर आदि।
यह भी पढ़ें :- Computer क्या है? Computer का इतिहास । Computer Generations in Hindi
जब आप बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो आपसे पूछा जाता है की कौनसा खाता खुलवाना है। लेकिन आपको नहीं पता होता है की आपके लिए कौनसा खाता सही रहेगा और कौनसा बैंक खाता क्या काम आता है तो चलिए हम आपको यहाँ पर इसकी पूरी जानकारी दे देते हैं। इसके बाद आप आसानी से आपकी जरुरत के अनुसार खाता खुलवा सकते हैं।
बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं | Types of Bank Accounts in Hindi
मुख्य रूप से बैंक खाते चार प्रकार के होते हैं
1. बचत खाता (Saving Account)
2. चालू खाता (Current Account)
3. आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
4. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
इनमे से बचत (Saving) और चालू (Current) ये दो खाते अधिकतर प्रयोग में लिए जाते हैं। इन चारों के अलग अलग उपयोग होते हैं लेकिन सभी खाते पैसे से ही Run होते हैं।
बचत खाता (Saving Account)
बैंकों में सबसे ज्यादा खुलने वाला खाता Saving Account है। आम आदमी, सरकारी नौकरी करने वाले लोग, छात्र, पेंशनर ये सबसे ज्यादा बचत खाते का प्रयोग करते हैं। बचत खाते में आप अपने पैसे को जमा करवा कर सुरक्षित कर सकते हैं और इसको अपने UPI App से जोड़कर Online Transaction भी कर सकते हैं। इस अकाउंट को खुलवाने पर आप चेक बुक, ATM कार्ड और नेट बैंकिंग भी ले सकते हैं। बचत खाता (Saving Account) में पैसे जमा रहने पर आपको आपके पैसे पर ब्याज (interest) भी मिलता है जो आपके अकाउंट में ऐड कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें :- कंप्यूटर की संरचना और कार्य । Computer Structure in Hindi
Saving Account में आप कभी भी पैसा जमा कर सकते हैं और कभी भी पैसा निकलवा सकते हैं। लेकिन इसमें कुछ Restriction हैं जैसे की आप 50 रूपये से कम पैसे नहीं निकाल सकते और ATM से 6 महीने के अंदर 30 से ज्यादा बार पैसे नहीं निकाल सकते हैं (बैंक के द्वारा यह नियम समय समय पर बदलते रहते हैं)। लेकिन अगर आप Online Net Banking या किसी UPI Apps के द्वारा 50 रूपये से कम या ज्यादा का लेनदेन कर सकते हैं। ज्यादातर बैंक अपने ग्राहक को अपने खाते में Minimum Amount जमा कराये रखने के लिए कहती हैं।
चालू खाता (Current Account)
चालू खाता यानि Current Account किसी कंपनी, फर्म, संस्था, उद्योग या व्यवसाय के लिए होता है। इस खाते को व्यक्ति अपनी फर्म या संस्था के नाम से भी खुलवा सकता है, जैसे की आपने देखा होगा की Laxmi Enterprises Account आदि। जिन खातों में पैसों का लेनदेन बहुत ज्यादा होता है और लाखों में होता है यानि एक दिन में लाखों रूपये निकाल लिए जाते हैं या जमा किये जाते हैं वो Current Accounts के अंतर्गत आते हैं। यह खाता अक्सर अमीर लोगों के लिए होता है ऐसा नहीं है की इसको आम आदमी नहीं खुलवा सकता। आम आदमी खुलवा सकता है लेकिन जो लोग अपने खाते में लाखों में पैसे रखते हैं वो इसको खुलवा सकते हैं।
चालू खाते में जमा पैसे पर ब्याज (interest) नहीं मिलता है। बैंक अपना सर्विस चार्ज लेती हैं। इस अकाउंट का प्लस पॉइंट यह है की इसमें से पैसे निकालने की कोई सीमा नहीं है आप चाहे जितना पैसा निकाल सकते हैं और जमा कर सकते हैं। Current Account में भी आपको न्यूनतम राशि जमा रखनी होती जिसे अकाउंट मैनेजिंग बैलेंस कहते हैं यह 2500 से 25000 तक हो सकती है। अगर आपके खाते में न्यूनतम राशि तय किये गए Management Balance से कम होती है तो बैंक की तरफ से आपको पलेंटी दी जाती है।
आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
Recurring Deposit Account को Short में RD Account भी कहते हैं। इस खाते को अपने पैसे से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए खुलवाया जाता है। RD Account को वो लोग खुलवाते हैं जो एक निश्चित राशि को निश्चित समय तक जमा कराना चाहते हैं। इस खाते में आपको किस्तों में पैसे जमा करने होते हैं जो की हर महीने किये जाते हैं। इसकी समय सीमा पूरी होने पर इस खाते से ब्याज सही पैसे निकाल कर आपको दे दिए जाते हैं और खाते को बंद कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें :- WhatsApp से Delete हुए Message को कैसे पढ़ें जाने नयी ट्रिक
अगर आप इस खाते से समय पूरा होने से पहले पैसे निकलवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक के कुछ Rules को फॉलो करना होता होता है जिसके लिए बैंक आपसे कुछ चार्ज भी कर सकती है। बैंक चाहे तो इस खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति दे सकता है। इस खाते में ब्याज (Interest) जमा की जाने वाली राशि के अनुसार मिलता है। अगर आप ज्यादा राशि जमा करते हैं तो आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा। RD Account को दो व्यक्ति एक साथ खुलवा सकते हैं यानि की Joint Account. आवर्ती जमा खाते को आप कम से कम 1 से 10 साल के लिए खुलवा सकते हैं।
सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
Fixed Deposit Account को Short में FD Account भी कहते हैं। इस बैंक अकाउंट में आपको एक बार में ही राशि जमा करवानी होती है जो की खाता खुलवाते समय ही जमा करवानी होती है। FD Account में आपको एक निश्चित समय के लिए पैसे जमा कराने होते हैं। इस अकाउंट की अवधि भी 1 से 10 साल तक के लिए ही होती है। इसकी अवधि पूरी होने पर आपका पैसा आपको ब्याज (Interest) सहित वापस कर दिया जाता है। इस खाते को लोग इसलिए खुलवाते हैं ताकि अपने पैसे को बैंक में सुरक्षित रख सके और जब वापिस लें तो मूलधन के साथ सूद भी मिल सके। इस खाते पर बैंक ग्राहक को High Interest देता है।
सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account) से भी आप समय से पहले पैसा निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बैंक की कुछ कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है और बैंक की तरफ से पेनेल्टी भी लगती है।
यह भी पढ़ें :- 6 बेहतरीन तरीके अपने Android Mobile Phone की Security बढाने के लिए
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको हमने बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं और उनके उपयोग के बारे में बताया। भविष्य में अगर इन अकाउंट से सम्बंधित कोई भी अपडेट आता है तो हम आपको सबसे पहले बताने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसको अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो Types of Accounts के बारे में जानना चाहते हैं। इसके अलावा आपका Accounts से Related कोई और सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।