Android Mobile Phone की Security कैसे बढ़ाएं 6 टिप्स
1. Insurance Policy Of Smartphone
smartphone खरीदने के बाद सबसे पहेले अपने फ़ोन का Insurance करवा लेना चाहिए आजकल कई कंपनियों के द्वारा smartphone का पानी से ख़राब होने, टूटने जाने पर या किसी तकनीकी खराबी के आधार पर Insurance किया जाता है ऐसी कोई भी परेशानी होने पर smartphone पर होने वाले अनावश्यक खर्च से बचा जा सकता है इसलिए यदि संभव हो तो smartphone खासकर बहुत ज्यादा महंगे फ़ोन का Insurance जरुर करवाना लेना चाहिए
- Android Mobile Phone को सुरक्षित रखने हेतु 5 टिप्स जाने
2. Screen Guard Security
कई बार Mobile phone हमारे हाथ से छुट कर फर्श पर गिर जाता है या किसी कारण पॉकेट में Display टूट जाती है और जब smartphone की display या touch एक बार टूट जाये तो new display अच्छे से चल नहीं पाती है इसलिए अच्छी Quality का screen gaurd या tempered glass लगवाएं जिससे आपके mobile की screen scratch या टूटने से बच सके।
3. Back Cover Security
स्मार्ट फ़ोन में back cover लगवाने से फ़ोन के पिछले हिस्से की security बढ़ जाती है यदि आपका mobile अचानक गिर जाये तो back cover आपके mobile की bocy की सुरक्षा करता है और mobile phone को scratch, damage, dent आदि से बचाता है अगर आप अपने फ़ोन को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो एक अच्छा सा back cover उपयोग कर सकते हैं आजकल market में बहुत से design वाले back cover और flip cover मिल जाते हैं।
- Whatsapp Par Aapko Block Kiya Gaya Hai Ya Nahi Iska Kaise Pata Lagaye
4. Anti virus Security
smartphone की screen व back cover की तरह ही आपके mobile phone में मौजूद जरुरी data की security भी जरुरी हो जाती है internet चलाने पर malware या virus आपके data को नुक्सान पहुंचा सकते हैं इसलिए आपके mobile में anti virus और data security software install करके आप अपने mobile phone को Secure कर सकते हैं और phone में मौजूद data और Apps को बचा सकते हैं।
5. Apps Lock Security
अपने smartphone के data और video आदि को दुसरो से बचाने के लिए आप अपने mobile में App lock Install कर सकते हैं Google Play Store से App Lock download करके अपने phone में डालकर अपने फ़ोन के data folder में lock लगा सकते हैं. आप चाहे तो अलग-अलग folder या content पर अलग-अलग app lock लगा सकते हैं।
- इन तरीकों से बचाए अपने Gmail Accounts को Hack होने से
6. Smartphone Lost And Theft Security
आपका mobile चोरी भी हो सकता है और खो भी सकता है क्योकि ये बहुत छोटी चीज है इसलिए हम इसे कहीं पर भी भूल सकते हैं android mobile को चोरी होने या खोने से बचाने के लिए उसमे android device manager activate कर लेना चाहिए जिससे आपका फ़ोन खोने पर या चोरी होने पर आप उसकी location track कर सकते हैं और अपने फ़ोन को दोबारा से पा सकते हैं
Device Manager Activate कैसे करे?
स्मार्ट फ़ोन में दो तरह की सेटिंग्स होती हैं एक Phone Settings और दूसरी Google Settings
इसलिए सबसे पहले Google Settings में जाएँ।
इसके बाद Security आप्शन पर क्लिक करके Android Device Manager में जाएँ।
अब Remotely Locate This Device और Allow Remote Lock And Erase On Or Off पर क्लिक करें।
नोट- ये सेटिंग करने से पहेल अपने फ़ोन के गूगल अकाउंट में लोग इन करें और सेटिंग में जाकर Access To My Location को को भी ON कर लें।
- Facebook Account Ko Hackers Se Bachane Ki Security Tips
ऊपर मैंने आपको अपने mobile phone को secure (security improve) करने के बारे में कुछ tips बताई हैं मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपका कोई और सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हैं।