11 Best Tips and Tricks About Android Phone or Smartphone: आप जानते हैं की world में smartphone user बहुत हैं और अब तो 4G smartphone भी बाजार में आ चुके हैं इसके साथ-साथ Jio 4G के free offers की धूम ने Android mobile (smartphone) users को बहुत बढ़ावा दिया है ऐसे में android mobile use करते समय बहुत सी परेशानिया आ जाती हैं जैसे android mobile का hang होना या new android phone के function के बारे में जानकारी नहीं होना तो इसलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में Android mobile phone की कुछ tips and tricks के बारे में बताने जा रहा हूँ उम्मीद है की ये smartphone tricks आप को बहुत पसंद आयेंगी
Android Mobile Tricks |
जब हम new android (smartphone) mobile phone खरीदते हैं तो उसमे बहुत से new features आते हैं जिनके बारे में हमे बिलकुल भी जानकारी नहीं होती है इसलिए हम उस function के बारे में जानने की कोशिश करते हैं तो किसी दुसरे function की settings ख़राब हो जाती है या मोबाइल पर कोई और काम करते समय हमारा phone hang हो जाता है तब हम बहुत परेशान हो जाते हैं तो इसलिए मैं आप लोगों इस पोस्ट में Android Mobile or Smartphone की बेहतरीन Tips and Tricks के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ जो आप smartphone को आसानी से चलाने में मददगार होंगी
जिस प्रकार किसी Computer को चलाने के लिए किसी ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत पड़ती है ठीक उसी तरह smartphone को चलाने के लिए Android operating system की जरुरत पड़ती है
Android phone (smartphone) Top Best Tips And Tricks In Hindi
यहाँ पर मैं आपको एंड्राइड फ़ोन की 10 Quick टिप्स के बारे में डिटेल से बता रहा हूँ आप carefully इनके बारे में पढ़ें.
1) Android Phone पर Screenshots कैसे लेते हैं Smartphone की Screen को Capture कैसे करें
जब हम blogger पर किसी Android phone के बारे में पोस्ट लिखते हैं या WhatsApp के बारे में कोई Article लिखते हैं तो हमें समझाने के लिए और सहायता के लिए image की जरुरत पड़ती है तो चलिए जानते हैं “How To Take Screenshots on Smartphone”
Android mobile phone पर स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान है Android Mobile पर Screenshots लेने के लिए सबसे पहेले उस चीज को open कर लें जिसको आप Capture करना चाहते हैं इसके बाद ‘Power Key + Volume Down Key’ एक साथ दबाएँ और आपके Screen का Figure Capture होकर आपके Gallery में Save हो जायेगा.
Android mobile पर स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीका ये है की आप Notification Bar को निचे की ओर खीचें अब इसमें जो आप्शन आयेंगे उनमे से Screenshot पर क्लिक करें आपका स्क्रीनशॉट Direct आपकी Gallery में Save हो जायेगा.
2) Android Phone को Format (All Data Delete) कैसे करें
कभी-कभी हमे अपने एंड्राइड फ़ोन के डाटा को डिलीट करने की आवश्यकता पड़ती है इसकी बहुत सी वजह हो सकती हैं, अत्यधिक वायरस की वजह से फ़ोन की काम करने की क्षमता धीमी (slow) हो जाना या अपने Android Phone को किसी को बेचने पर भी हमे अपने Android phone के Data को Format करना पड़ता है एंड्राइड फ़ोन को फॉर्मेट करने के दो तरीके हैं
- First तरीके के बारे में आप जानते ही होंगे सीधे आपने एंड्राइड फ़ोन की Settings में जा कर मेनुअली Factory Data Reset आप्शन को सेलेक्ट करें और फ़ोन को Reset कर दें आप का सारा डाटा Erase हो जायेगा
- यहाँ पर मैं आपको Android phone को USSD Code के द्वारा Format करने का दूसरा तरीका बता रहा हूँ.
(i) Factory Reset: अगर आप Only Phone के डाटा को डिलीट करना चाहते हैं और Internal व External डाटा को को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इस आप्शन को चुने इससे आपके फ़ोन के Apps और Settings Delete हो जायेंगे और आपकी इंटरनल और एक्सटर्नल मेमोरी सेफ रहेगी
Android Phone को Factory Reset करने के लिए इस दिए गए कोड को डायल करें *#*#7780#*#*
अपने Android phone को Hard Reset करने के लिए इस दिए गए कोड कोड को अपने मोबाइल में डायल करें *2767*3855#
3) Android Phone को Restart करना
Android mobile को restart करना लगभग सभी android user जानते हैं लेकिन जब smartphone ‘Hang’ हो जाये तो या screen काम करना बंद कर दे तो ऐसी परिस्थिति में फ़ोन को Restart सभी smartphone user नहीं जानते हैं तो इसलिए मैं आपको बता रहा हूँ स्मार्ट फ़ोन का hang होने पर Restart कैसे करें
अगर आपका फ़ोन Hang हो जाये और स्क्रीन पर कोई भी आप्शन सही से काम न कर पाए तो आप एक ही तरीका अपनाएंगे यानि फ़ोन की Battery को बाहर निकालेंगे और फिर से डालकर Start कर लेंगे. लेकिन इसमें भी एक समस्या है कि अब ज्यादातर फ़ोन ऐसे आते हैं जिसमे आप Battery नहीं निकाल सकते, तब आप कोई और उपाय के बारे में सोचेंगे तो इसलिए मैं आपको यहाँ पर बताने जा रहा हूँ “How To Restart Android when hang”
Hang phone को restart करने के लिए ‘Power Key + Home Key + Volume Up Key’ एक साथ दबाएँ तो इस तरह से आपका Android Phone Restart हो जायेगा.
4) Power Key से Call End करना
Power Key से call end करने का Feature लगभग हर एंड्राइड फ़ोन में होता है ये Android mobile Tips भी हम सभी Android Users के लिए बेहतर है इससे आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को Power Key से समाप्त कर सकते हैं कई बार हमारे फ़ोन की स्क्रीन ख़राब हो जाती है या डिस्प्ले काम छोड़ जाती है या फ़ोन के Censor काम करना बंद कर देते हैं तो उस समय में ये Power Key से कॉल समाप्त करने की ट्रिक्स बहुत काम आती है अगर आपके फ़ोन में Power Key के Call End नहीं होती है तो इसका मतलब है आपके फ़ोन की सेटिंग में से Power Key से Call समाप्त करने की Setting Off है इसे आप अपनी फ़ोन सेटिंग में जाकर on कर लें.
5) Android (Smarphone) Phone के चोरी हो जाने पर क्या करें
फ़ोन एक छोटी सी चीज है जाहिर की ये चोरी भी हो सकता है या खो सकता है तो ऐसी स्थिति में बहुत से users को पता नहीं होता है की किया करना चाहिए इसलिए फ़ोन के चोरी हो जाने पर सबसे पहेले हमे उस एंड्राइड फ़ोन की Deactivate (ब्लाक) कर देना चाहिए ताकि चोर आपके डाटा का मिसयूज ना कर सके.
Android Phone को Block कैसे करें :- सबसे पहेल अपने फ़ोन के सीरियल नंबर का पता करें, सीरियल नंबर चेक करने के लिए फ़ोन में *#06# डायल करें. इसे डायल करते ही आपके फ़ोन की स्क्रीन पर 15 डिजिट का Code Number आ जायेगा. आप इसे किसी कागज पर लिख लें या याद कर लें और किसी सेफ जगह पर रख लें. जब आपका फोन चोरी हो जाये या खो जाए तो उस समय इस नंबर को आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड दें, वह आपके फ़ोन को Block कर देगा. जिससे चोर आपके Handset का दुरूपयोग नहीं कर सकेगा.
6) Android phone की Screen Record कैसे करें
अगर आप अपने Smarphone की Screen को Record करना चाहते हैं तो ये hindi tricks आपके लिए ही है एंड्राइड फ़ोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना बहुत आसान है बस आपको गूगल प्ले स्टोर से DU Recorder App डाउनलोड करना पड़ेगा और इस App के जरिये से आप अपने फ़ोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं इससे आप अपने फ़ोन में एक Tutorials Video भी बना सकते हैं.
7) एंड्राइड फ़ोन में फोटो के साइज़ को कम करने का तरीका
जब हम अपने एंड्राइड फ़ोन से कोई भी फोटो लेते हैं तो उसका size बहुत ज्यादा होता है यानि Mximum 5 mb तक होता है जिससे हमारे फ़ोन की मेमोरी जल्दी भर जाती है और WhatsApp or Gmail पर फोटो शेयर करने के लिए हमे कम size के image की आवश्यकता होती है तो इसलिए मैं आपको एंड्राइड फ़ोन में image size कम करने का तरीका बता रहा हूँ.
- Gmail Inbox को Unwanted Email से Clean Kaise Kare
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Camera open करें और उसकी सेटिंग में जाकर Resolution आप्शन को सेलेक्ट करके उसको कम कर दें लेकिन ध्यान रहे Camera का Resolution कम करने से आपके फोटो को Quality कम हो जाएगी.
8) How to Save Smartphone Battery
बहुत से एंड्राइड यूजर सोचते हैं की एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की Battery को कैसे बचाए तो इसलिए बहुत से यूजर power bank का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत से लोगों के पास पॉवर बैंक नहीं होता है तो इसलिए बिना पॉवर बैंक के Battery Save करने के लिए आप Google Play Store से Battery Saver App या Battery Doctor App Download कर लीजिये यह App Smartphone के Background में चल रहे बे फालतू के App को रोक देता है और आपकी Battery Charging को Save करता है
9) Android Phone को Tv Remote के रूप में कैसे उपयोग करें
अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल को Tv का Remote बनाकर use करना चाहते हैं तो आपको Google Play Store से Tv Remote Control App Download करना पड़ेगा. इससे आप अपने एंड्राइड फ़ोन को Tv के Remote के रूप में use कर सकते हैं. Tv Remote App Install करके आप अपने एंड्राइड फ़ोन के द्वारा टीवी पर रिमोट कार्य कर सकते हैं
10) एंड्राइड फ़ोन की Ram को कैसे बढ़ाएं
बहुत से Android phone कम Ram की वजह से Slow हो जाते हैं और hang होने लगते हैं, अगर आप कम Ram वाले फ़ोन पर बड़े Game install करते हैं तो वो काम नहीं करते हैं इसलिए मैं आपको यहाँ पर Android phone की Ram बढाने के बारे में बता रहा हूँ इसके लिए आप Google Play store से Ram Expander App Download करके install करें. इससे आपके फ़ोन की Random Access Memory increase होगी और आप आसानी से बड़े गेम का लुत्फ़ उठा सकते हैं
11) Android Phone में Recycle Bin (कचरा पात्र) कैसे उपयोग करें
आपने कंप्यूटर पर Widows पर देखा होगा की जब हम कंप्यूटर में से कोई भी फाइल डिलीट करते हैं तो वो उस जगह से डिलीट हो कर Recycle Bin में चली जाती है इसलिए अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन में भी Receycle Bin का use करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से Recycle Bin App Download करके अपने फ़ोन में Install कर लीजिये.
इसके बाद जब आप अपने एंड्राइड फ़ोन से कोई भी फाइल डिलीट करेंगे तो वो आपके फ़ोन के Recycle Bin में चली जाएगी. अगर आप उस फाइल को दोबारा से Restore करना चाहते हैं तो Recycle bin में जाकर दोबारा से Restore कर सकते हैं.
Android Phone Key:-Home Key : यह Key Android phone में निचे की तरफ तीन Key में से एक होती है इसका उपयोग फ़ोन में चालू प्रोग्राम को Direct बंद करके homepage पर जाने के लिए किया जाता है
Vloume Up Key : यह Key फ़ोन के दायें या बाएं तरफ होती है इसका उपयोग साउंड (voice) बढाने के लिए किया जाता है
Vloume Down Key : यह Key भी फ़ोन के दायें या बाएं तरफ होती है और यह Volume Up Key के साथ मिली हुई होती है इसका उपयोग Sound (voice) आवाज बढाने के लिए किया जाता है.
Power Key : यह Key Android Phone में चारों तरफ कहीं भी हो सकती है इसका उपयोग फ़ोन को Switch On or Swtich Off करने के लिए किया जाता है.