WhatsApp Backup Kaise Banaye Mobile or Google Drive Par

दोस्तों आप जानते हैं की आज के इस दौर में मैसेंजर Apps में सबसे लोकप्रिय WhatsApp है. क्योंकि इस मैसेंजर के User बहुत है और इस पर Msg भेजने का कोई चार्ज भी नहीं लगता है. WhatsApp पर हम तरह-तरह की बाते करते हैं फिर चाहे वो बातें Official हों या मामूली. बहुत सी बातें इतनी Important होती हैं की आप उनको बार-बार देखते रहते हो. अगर आपका मोबाइल खो जाये या फिर गलती से Format हो जाये तो आपको WhatsApp दोबारा से Install करना पड़ेगा और फिर आपकी Friends से जो Chat हुई थी वो भी Delete हो जाएगी. लेकिन इसका उपाय है Backup , अगर आप चाहते हैं की आपकी Chatting Delete ना हो तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp का बैकअप लेना पड़ेगा.
whatsapp chat, video backup kaise banaye in hindi

अगर आप अपने मोबाइल में Backup नहीं लेना चाहते हैं तो Google Drive पर भी बैकअप बना सकते हो. तो चलिए मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा. जिससे आप अपने WhatsApp का बैकअप बना कर अपने Photo, Chat, Video, को सुरक्षित रख सकते हो और जररूत पड़ने पर दोबारा से Restore भी कर सकते हो.

WhatsApp का Backup कैसे बनाये

जब आप WhatsApp को Open करेंगे तो आपको Right कोर्नर में ऊपर की तरफ तीन बिंदु के जैसा निशान दिखाई देगा उसपर टैप करें.

  1. इसके बाद Settings पर टैप करें और Settings में जाएँ

whatsapp account

2. इसके बाद Chats पर टैप करें और Chats में जाएँ


chat par click karke aap backup creat kar sakte hain

3. Chat backup पर टैप करें और Chat backup में जाएँ

whatsapp chat backup kaise banate hain mobile par

4. अब आपको यहाँ पर Phone Backup और Google Drive Backup दोनों Option मिलेंगे. अगर आप अपने Mobile की Internel मैमोरी में बैकअप बनाना चाहते है तो Backup पर टैप करें.


how to creat backup of whatsapp in hindi

अगर आप Google Drive पर Backup लेना चाहते हो तो नीचे इसी पेज पर आपको Google Drive बैकअप Settings नजर आएगा. मैं आपको गूगल ड्राइव वाले आप्शन के बारे में बता रहा हूँ.

5. सबसे पहेले Backup To Google Drive पर टैप करें. यहाँ पर आप कैसे बैकअप लेना चाहते है उसका Time निर्धारित कर सकते हैं. Eg. डेली या सप्ताह में या फिर माह में. मैं आपको Suggest करूँगा की आप डेली का Option सेलेक्ट करें.

WhahtsApp video Backup kaise banaye

6. इसके बाद Account पर टैप करें और जिस Gmail Id पर आप बैकअप लेना चाहते हैं उसको चुने. अगर आपकी Gmail Id नहीं है तो आप Add Account पर टैप करके Gmail Id बना सकते हैं.


add a google account for whatsapp chat and video backup



7. इसके बाद Back Up Over ता टैप करें और अपना Internet Connection के बारे में सेलेक्ट करें की आप वाई-फाई पर या वाई-फाई सेल्युलर पर अपना बैकअप बना रहे हैं.


select network of smartphone

8. अगर आप WhatsApp Video का भी Backup लेना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको Video Backup का भी आप्शन मिलेगा आप Include Videos पर Click करके Video Backup बना सकते हैं.

जब आप अपने मोबाइल पर New WhatsApp को Install करोगे तो उस समय आपसे Restore करने के बारे में पूछा जायेगा. यहाँ पर आप Restore पर टैप करेंगे तो आपको अपनी उसी Gmail Id पर लोग इन होना पड़ेगा जिस पर आपने पहेले बैकअप लिया था.

Note- मोबाइल पर बैकअप लेने के लिए आप आपने मोबाइल में कोई भी फोल्डर सेलेक्ट कर के बैकअप बना सकते हैं लेकिन अगर आपका मोबाइल डाटा Delete हो जाता है तो WhatsApp Backup भी डिलीट हो जायेगा. इसकी तुलना में Google Drive Safe विकल्प है.

हम आशा करते हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके लिए ये पोस्ट महत्वपूर्ण है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो आप Comment में पूछ सकते हैं !

Leave a Comment