Top 10 FREE Keyword Research Tools Information in Hindi

Top 10 free keyword research tools in Hindi के बारे में क्या आप भी जानना चाहते हो? यदि आपका जवाब है ‘Yes’ तो आप बिलकुल सही जगह आए हो।आज आपको जानने को मिलेगा की free keyword research tools in Hindi कौन से है जो एक ब्लॉगर को ब्लॉगिंग करने में मदद करते है। कीवर्ड रिसर्च टूल ब्लॉगर्स के लिए एक अस्त्र के समान है जो उनका आधे से ज्यादा काम आसान कर देता है।

Top 10 FREE Keyword Research Tools Information in Hindi
KEYWORD RESEARCH

एक समय था जब ब्लॉगिंग केवल कुछ एक लोगों द्वारा ही किया जाता था और लोगों को कीवर्ड रिसर्च के बारे में ज्यादा ज्ञान भी नही था लेकिन अब समय बदल चुका है। Keyword research आज ब्लॉगिंग का आधार माना जाता हैं। बिना कीवर्ड रिसर्च किए आर्टिकल लिखना मानो अंधेरे में तीर मारने के समान हो गया हैं। इससे आप समझ ही सकते हो की कीवर्ड रिसर्च टूल की कितनी अहमियत है।

वैसे तो अब Keyword research करने के लिए मार्केट में बोहोत सारे tools आ चुके है। अलग–अलग कंपनियों द्वारा निर्मित कई सारे tools है लेकिन अधिकतर टूल paid version के साथ आता है। ऐसे में नए ब्लॉगर के लिए एक paid tool को खरीदना मुश्किल है। हालांकि paid version वाले टूल में काफी ज्यादा फीचर्स होते है। लेकिन शुरुआत में नए ब्लॉगर के लिए paid version इस्तेमाल करना उचित नहीं होगा क्योंकि उनको टेक्निकल चीजों के बारे में ज्यादा समझ नही हैं।

वास्तव में फ्री कीवर्ड टूल्स में limitation काफी होती है लेकिन एक beginner के लिए यह बिल्कुल सही है क्योंकि आप इसने कम competition वाले कीवर्ड आसानी से ढूंढ पाओगे। लेकिन सवाल यह उठता है की यदि paid टूल का इस्तेमाल न किया जाए तो Best free keyword research tools कहां से लाए। यह तो एक परेशानी का विषय हैं। इसलिए आपकी इस परेशानी का हल निकालते हुए आज के इस आर्टिकल में आप 10 free keyword research tools के बारे में जानोगे जो बिना किसी एक पैसा खर्च किए बिना इस्तेमाल किए जा सकते हैं। चलिए अब जानते है की फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल कौन–कौन से हैं।

10 Best Free Keyword Research Tools :–

Keyword Research Tools के में बारे में तो आपको मैने ऊपर के लेखों में बारे संक्षिप्त रूप से बता दिया। अब आते है असली मुद्दे पर जो की है free keyword research tools in hindi के बारे में।

1. Ahrefs : Free Keyword Generator Free Keyword Research Tools की लिस्ट में सबसे पहले मैने Ahrefs फ्री कीवर्ड जनरेटर को रखा है। इस टूल की सबसे बड़ी खासियत है की आप इसकी मदद से short और long tail कीवर्ड आसानी से ढूंढ सकते हो।इसके साथ आप इससे keyword difficulty भी देख सकते हो। सिर्फ इतना ही नहीं,आप इसकी मदद से ये भी देख सकते हो की कीवर्ड का search volume कितना है।

Ahrefs का यह टूल एक बार में 100 कीवर्ड दिखाता है।इसके अलावा इसमें एक question का ऑप्शन भी मिलता है। जिसकी help से आप सर्च किए गए कीवर्ड से संबंधित questions भी देख सकते हो।आप चाहो तो 7 दिन के लिए 7$ में इसे try करने के लिए purchase कर सकते हो और services पसंद आने पर इसका monthly और yearly plan खरीद सकते हो।

2.Ubersuggest’s : Free Keyword Tool List में दूसरा कीवर्ड टूल दुनिया के बेहतरीन डिजिटल मार्केट में शुमार Neil Patel द्वारा निर्मित एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जो ब्लॉग के लिए कीवर्ड ढूंढने और कंटेंट आइडिया ढूंढने के साथ ट्रैफिक को increase करने में मदद करता हैं।

इस टूल से आपको कीवर्ड रिसर्च करने में इसके साथ keyword difficulty, CPC, search volume के बारे में बता चलता हैं।साथ ही आप अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट आइडिया भी यहां से देख पाओगे जिससे की आप एक अच्छा आर्टिकल लिख पाओ। Ubersuggest आपको एक दिन में 3 बार कीवर्ड रिसर्च करने का ऑप्शन देती हैं। इस तरह आप फ्री में daily के 3 कीवर्ड रिसर्च कर सकते हो और यदि आपको यह टूल पसंद आता है तो आप इसे खरीद सकतें हो। यदि आप इसे life time के लिए purchase करते हो तो आपको केवल बार payment करनी होगी।

3.Semrush : Keyword Magic Tool लिस्ट में तीसरा नाम है Semrush के कीवर्ड मैजिक टूल का जो की sermush का ही एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल हैं। Semrush आज के समय में seo, site audit, keyword research और content marketing के लिए एक बेस्ट टूल में से एक है। Keyword Magic Tool भी एक अच्छा फ्री कीवर्ड रिसर्च प्रोवाइड करवाने वाला टूल है।

इसकी help से आप फ्री में keyword ढूंढ सकते हो और साथ ही आप cpc, search volume, keyowrd difficulty भी check कर सकते हो। इसके अलावा आप 7 दिनों के लिए इसका फ्री ट्रायल ले सकते हो जिसमे आप semrush की बाकी सर्विस का उपयोग कर सकते हो। यह एक trusted tool है जो आपको सही डाटा प्रोवाइड करने में काफी मदद करती हैं।

4.KeywordTool.io : फ्री में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए अगला फ्री टूल है keyowrd tool.io जिससे आप बेहद ही आसानी से 750+ long tail कीवर्ड हिंदी और इंग्लिश दोनो में ढूंढ सकते हो। यह एक विश्वशनीय टूल है। नए ब्लॉगर के लिए यह टूल काफी मददगार साबित हो सकता है। इससे आप कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम आसानी से देख सकते हो। इस टूल में सर्च की कोई Limitation नही हैं। आप जितनी बार चाहो उतनी बार कीवर्ड सर्च कर सकते हो और उसे export भी कर सकते हो।

5.Long Tail Keyword Finder : यह भी एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जो Hindime.net ब्लॉग जो की इंडिया में technology के मामले में no.1 blog है के द्वारा उपलब्ध की गई हैं। इस टूल की help से आप low competition कीवर्ड बिल्कुल फ्री में ढूंढ पाओगे। यह टूल आपको हिंदी और इंग्लिश दोनो के long tail कीवर्ड प्रोवाइड करवाता है।खासकर यह Hindi bloggers के काफी अच्छा है क्योंकि हिंदी ब्लॉगर के लिए कीवर्ड रिसर्च फ्री में उपलब्ध है। ऐसे में यह टूल आपको हिंदी ब्लॉग के लिए कीवर्ड ढूंढने में और अच्छा आर्टिकल लिखने में काफी मदद करने वाला है।

6.Google Organic Search : Google Organic Search किसी प्रकार का टूल नही है लेकिन यह एक प्रकार का तरीका है जिससे की आप कीवर्ड रिसर्च आसानी से कर पाओ। जैसा कि आप जानते हो के लोग किसी भी टॉपिक के बारे में जानने के लिए गूगल के सर्च बार में कीवर्ड को डालते है। जैसे ही वो कीवर्ड डालते है तो उनको उस सर्च किए गए query से संबंधित suggestion अपने आप दिखने लगते है। इन सभी suggestion को देखकर आप यह जान सकते हो की लोग किस बारे में ज्यादा सर्च करते है और important कीवर्ड ढूंढ के आर्टिकल लिख सकते हो। आपको भी इस तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए।

7.Soovle Keyword Research Tool : Soovle भी एक अच्छा फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जो आपको long tail कीवर्ड find out करने में मदद करता है। यह टूल बिलकुल मुफ्त है। यह टूल google, eBay, Amazon, Youtube और Yahoo आदि सर्च इंजन में ढूंढे जाने वाले सबसे ज्यादा कीवर्ड को आपको show करता हैं। इसके अलावा आप चाहो तो इसे अपने chrome में एक extension के रूप में इंस्टाल करके इस्तेमाल कर सकते हो। Soovle का इंटरफेस काफी सिंपल है इसलिए इसे इस्तेमाल करने में आपको किसी प्रकार की परेशानी नही आयेगी।

8.Answer The Public : Answer The Public भी एक कीवर्ड रिसर्च टूल है। यह free और paid दोनो version में ब्लॉगर की मदद करने के लिए उपलब्ध है। यह ब्लॉगर के लिए एक खजाने के समान है जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए हजारों कीवर्ड आसानी से निकल सकते हो। यह टूल इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नही पड़ेगी। आप बड़ी ही आसनी के साथ इसे इस्तेमाल कर पाओगे। इसका इंटरफेस इस तरह से बनाया गया है की सिर्फ एक क्लीक से ही अनेकों कीवर्ड निकाल पाओगे।

9.Wordtracker : अगला free में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए टूल word tracker हैं। जहां से आप बड़ी ही आसानी से कीवर्ड ढूंढ पाओगे। यह खासकर इंग्लिश में ब्लॉगिंग करने वालो के लिए काफी फायदेमंद है। इसको इस्तेमाल करना भी आसान है। इस कीवर्ड को भी जरूर इस्तेमाल करके देखना।

10. Keyword Tools.org : Keyword Tools.org भी एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसकी सहायता से आप फ्री में अपने ब्लॉग के कीवर्ड ढूंढ पाओगे। साथ ही इससे आप ढूंढे हुए कीवर्ड का CPC भी देख सकते हो जिससे ही आपको जानने में आसानी हो जायेगी की कीवर्ड में competition कितना हैं।

Conclusion :– Top 10 free keyword research tools के विषय में लिखा गए इस आर्टिकल में आपको मैने 10 ऐसे कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में बताया है जिससे आप बिलकुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकतें। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करिएगा।

Leave a Comment