बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजें

Messages भेजने और प्राप्त करने के लिए सभी लोग लगभग whatsapp का ही प्रयोग करते हैं क्योंकि इसको use करना काफी आसान है। हम ज्यादातर उन्ही लोगों को मैसेज भेजते हैं जिनको हम जानते हैं। किसी को भी message भेजने से पहले हमे उस व्यक्ति का mobile number अपनी contact list में add करना होता है। कई बार हमें अनजान लोगों को मेसेज भेजने की भी जरूरत पड़ती है तो इसके लिए हमें पहले उनका contact number अपने मोबाईल में सेव करना पड़ता है। लेकिन यहां हम आपको को ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप Without mobile number save किए whatsapp messages भेज सकते हैं।

किसी भी unknown व्यक्ति का नंबर अपने मोबाईल में सेव करने से हमारी privacy भी नहीं रहती है क्योंकि वह व्यक्ति आपके whatsapp status, last seen, profile photo, online या offline कब आता है आदि जानकारी को देख सकता है। अगर आप अपने में मोबाइल फोन में नंबर सेव नही करना चाहते तो ये तरीका अपना सकते हैं जो हम आपको बताने वाले हैं।

How to send whatsapp message without saving mobile number?

यहां हम आपको without any app यानि बिना किसी एप्लीकेशन के और बिना व्हाट्सएप नंबर सेव किए msg करने का तरीका बता रहे हैं। ये Android और IOS दोनो पर काम करता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए।

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी browser open कर लीजिए।
Step 2. इसके बाद आपको Url बार में https://wa.me/mobile_number टाइप कर लीजिए।

mobile_number की जगह पर उस व्यक्ति का whatsapp number country code के साथ लिखें जिसको आप message भेजना चाहते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए आप किसी india के व्यक्ति को मैसेज भेजने जा रहे हैं और उसका मोबाइल नंबर 9876543210 है तो आपको इससे पहले india का country code 91 को टाइप करना है। इस प्रकार:– [https://wa.me/919876543210] टाइप करना है।

Whatsapp url

इसके बाद आपको Enter पर क्लिक करना है।

Step 3. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहां पर आपको शेयर करने के लिए टैप करें पर क्लिक करना है।

Whatsapp messages

Step 4. इसके बाद आप व्हाट्सएप पर चले जाएंगे और उस व्यक्ति का चैट खुल जायेगा। अब यहां पर आप उसको मैसेज कर सकते हैं।

Leave a Comment