चेहरे से मुहांसों को कैसे हटाएं? How to Remove Acne From Face?

खूबसूरत चेहरे पर अगर पिंपल आ जाते हैं तो यह ना सिर्फ हमारी खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करते हैं बल्कि यह हमारी पर्सनालिटी को भी खराब कर देते हैं क्योंकि चेहरे पर पिंपल आ जाने की अवस्था में इंसान का आत्मविश्वास अपने आप कम हो जाता है। इस लेख में आज हम आपको चेहरे के पिम्पल को दूर करने का उपाय बताएँगे।

how to remove pimples from face

उसे हर समय अपने पिंपल को लेकर के चिंता बनी रहती है और इसी चिंता में जब वह अपने चेहरे पर मौजूद पिंपल को टच करता हैं तो इंफेक्शन के कारण उनका पिंपल और भी बड़ा हो जाता है जिससे उनका चेहरा बिगड़ जाता है और कभी-कभी तो यह जिद्दी पिंपल चेहरे पर दाग छोड़कर के चले जाते हैं जो चेहरे की खूबसूरती को काफी घटा देते हैं।

चेहरे के पिंपल को कैसे हटाए?

कुछ लोगों के चेहरे पर छोटे आकार में पिंपल पैदा होते हैं तो कुछ लोगों के चेहरे पर बड़े आकार में पिंपल पैदा होते हैं। कई बार तो जब इन्हें हाथों से छुआ जाता है तो इंफेक्शन हो जाने के कारण उनका आकार और भी बढ़ जाता है। कभी कबार इन्हें छूने पर दर्द भी होने लगता है और इसके अंदर से मवाद भी निकलती है।

पिंपल क्या है?

सरल शब्दों में कहा जाए तो जब हमारे चेहरे की त्वचा में इंफेक्शन होता है, तो उसके कारण तेल की जो ग्रंथियां होती है वह भर जाती है और उसी के साइड इफेक्ट के तौर पर हमारे चेहरे पर छोटे छोटे दाने निकल आते हैं जिसे पिंपल कहा जाता है।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि चेहरे की त्वचा पर इन्फेक्शन कैसे होता है, तो बता दें कि चेहरे पर जो तेल निकलता है, उसे सीबम कहा जाता है जो डेड स्किन सेल्स के साथ मिलकर के रोम छिद्रो को बंद करने का काम करता है और इसकी वजह से बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं जो मुहासे के तौर पर चेहरे पर दिखाई देते हैं।

चेहरे के पिंपल हटाने के लिए क्या करें?

चेहरे पर के पिंपल को गायब करने के लिए विभिन्न प्रकार के घरेलू उपाय हैं जिसे अगर आप करते हैं तो कुछ ही दिनों में या फिर महीने में आपके चेहरे पर के पिंपल छूमंतर हो जाएंगे। नीचे हमने आपको पिंपल को कैसे हटाया जाता है, उसके बारे में जानकारी दी है।

1: बाम से पिंपल हटाए

अगर आप यह चाहते हैं कि आपके चेहरे पर के गंदे पिंपल सिर्फ चार से पांच रातों में ही चले जाए तो इसके लिए आपको सर्दी खांसी को दूर भगाने वाले किसी बाम का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

इसके लिए आपको सबसे पहले रात को सोने से पहले अच्छे फेस वॉश से अपने चेहरे को साफ कर लेना है और उसे तौलिए से पोछ लेना है, उसके बाद आपको सर्दी खांसी वाला कोई भी बाम अपने चेहरे पर लगाना है और 3 मिनट तक आप को हल्के हाथ से अपने चेहरे पर मालिश करनी है और उसके बाद उसे ऐसे ही छोड़ देना है और फिर आपको सो जाना है।

सुबह उठने के बाद आपको अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना है। लगातार सात से आठ दिन यह उपाय करने पर आपको पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त होंगे क्योंकि सर्दी खांसी से राहत दिलाने वाले बाम के अंदर एंटीबैक्टीरियल तत्व की अच्छी मात्रा उपलब्ध होती है, जो चेहरे पर के ब्लड सरकुलेशन को तेज करता है जिससे पिंपल धीरे-धीरे कम होने लगते हैं साथ ही बाम पिंपल के बैक्टीरिया को भी कंट्रोल करता है।

2: गुलाब जल और हल्दी

गुलाब जल और हल्दी का पेस्ट चेहरे पर ब्राइटनेस लाने का काम करता है और पिंपल को छूमंतर करता है। इसके लिए आपको ताजा गुलाब जल ले लेना है और उसमें आपको शुद्ध हल्दी का पाउडर भी दो चम्मच मिक्स करना है और इसका एक गाढा पेस्ट तैयार करना है।

अब आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे पर जहां जहां भी पिंपल है, वहां वहां पर लगाना है और इसे रात भर ऐसे ही छोड़ देना है और अगली सुबह उठ करके आपको अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना है। हल्दी के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण उपलब्ध होते हैं जो पिंपल के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं साथ ही पिंपल को भी कम करते हैं।

3: बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा आपको किसी भी पंसारी की दुकान पर मिल जाएगा। इसकी सहायता से पिंपल को हटाने के लिए आपको 2 चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच बेकिंग सोडा को आपस में मिक्स करना है और इनका पेस्ट बनाने के बाद आपको इसे अपने पिंपल के ऊपर लगाना है और फिर आपको रात भर आराम करना है।

अगली सुबह आपको अपने चेहरे को ताजे पानी से धो लेना है। यह भी पिंपल को कम करने का काम करता है। बता दे कि अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आपको सिर्फ 15 मिनट ही इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर के रखना है।

4: टूथपेस्ट

अगर आपके चेहरे पर बड़े-बड़े पिंपल हो गए हैं तो उनके आकार को कम करने के लिए आप अपने घर में पाए जाने वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखें कि अगर आपको अच्छा रिजल्ट चाहिए तो आपको मिंट वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना है जो कि सफेद रंग का आता है।

टूथपेस्ट को ले करके आपको अपने चेहरे पर जहां पिंपल है, उसके ऊपर लगाना है। ऐसा करने पर आपकी त्वचा को ठंडक भी प्राप्त होगी, साथ ही चेहरे के बैक्टीरिया का भी खात्मा होगा। लगातार यह उपाय 1 महीने तक करने से आपके पिंपल कड़े होना चालू हो जाएंगे और एक दिन वह अपने आप ही गायब हो जाएंगे।

5: नीम की पत्तियां

अधिकतर चेहरे पर पिंपल होने का कारण खून की खराबी होता है अर्थात खून में अगर हानिकारक बैक्टीरिया आ जाते हैं या फिर खून में अशुद्धियां आ जाती हैं तो इसके साइड इफेक्ट के तौर पर हमारे चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं। इसलिए इनसे बचने के लिए आपको नीम की पत्तियों का सेवन करना चाहिए।

चेहरे से Pimples को हटाने के लिए नीम की पत्तियां टेस्ट में भले ही कड़वी होती है परंतु इसे अगर आप रोजाना खाते हैं, तो यह खून को साफ करने का काम करती है और बॉडी में मौजूद खून में से जहरीले तत्वों को बाहर निकालती है, जिससे आपके चेहरे पर निखार भी आता है और चेहरे के पिंपल बिना दाग छोड़े हुए गायब हो जाते हैं। बेहतर परिणाम के लिए आपको सुबह शाम 1 महीने तक नीम की पत्तियों का सेवन करना चाहिए।

अगर बहुत कोशिश के बाद भी आपके चेहरे से मुहांसे नहीं जा रहे हैं तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर उनका सही इलाज करवा सकते हैं।

Leave a Comment