How to add category widget in blogger? ब्लॉग में लेबल विजेट कैसे लगाएं?

Blogger में post करने के लिए अलग-अलग विषय की category बनायीं जाती है इन category को हम blogger में widget के माध्यम से sidebar या footer में add करते हैं blogger में category widget add से Readers को अपने मनपसंद की post पढने में आसानी होती है जो post वो पढना चाहते हैं उसे category widget में से चुन सकते हैं. इसके अलावा blog की traffic increase करने में भी category widget बहुत सहायक है blogger में category widget add करने से एक post पढने वाला visitor भी एक से ज्यादा post पढ़ के जाता है इसलिए में आपको सलाह दूंगा की आप अपने blogger में category widget जरुर add करे इससे आपके ब्लॉग की परफॉरमेंस अच्छी बनेगी

Blogger में Category Widget कैसे Add करे : How To Add Labels Gadget in Blogger Blog?

Step 1

  1. सबसे पहेले अपने ब्लॉगर में लॉग इन हो जाइये
  2. इसके बाद Layout पर क्लिक कीजिए
  3. अब जहाँ पर आप केटेगरी widget लगाना चाहते हैं वहां पर Add a widget पर क्लिक कीजिए
  4. अब आपके सामने एक popup window खुलेगी उसमे Link List पर क्लिक कीजिए
blog me label widget kaise lagaye

Step 2
Link List पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और popup window खुलेगी

adding-label-gadget-to-blogger
  1. इस फील्ड में Categories (Title) लिखे
  2. इस फील्ड को खाली छोड़ दें
  3. यहाँ आपको क्रम चुनना है की आप केटेगरी को ABC क्रम में रखना चाहते हैं या By Default रखना चाहते हैं
  4. यहाँ पर आपको category का नाम लिखना है जैसे Blogging, Make Money, Internet Etc.
  5. इस फील्ड में अपने ब्लॉग की जिस केटेगरी को Add करना चाहते हैं उसका url डालें इस तरह से आप बहुत से url add कर सकते हैं
  6. url डालने के बाद Add Link पर क्लिक करें
  7. यहाँ पर आपको जो ये छोटी एरो दिखाई दे रहीं है इनसे केटेगरी को उपर-निचे करके सेट कर सकते हैं
  8. इसके बाद Save बटन पर क्लिक करके save कर दें

अब आप अपने blog को check करके देख सकते हैं की category widget Add हुई है या नहीं category widget add होने के बाद आपके ब्लॉग में जहाँ पर आपने category widget add की है वहां पर आप की categories show करेंगी

इस पोस्ट से संबधित अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में बता सकते हैं केटेगरी विजेट ऐड करते समय अगर आपको कोई प्रॉब्लम फेस आये तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment