Blog कैसे बनाये Free में । फ्री Website बनाने की पूरी जानकारी

Free Blog Kaise Banaye? या Free website kaise banaye? आपने सुना होगा या कहीं पर पढ़ा होगा की बहुत से लोग internet से घर बैठे online पैसे कमा रहे हैं ये बात बिलकुल सही है मैंने भी सुना है और मैं ऐसे कई लोगों के बारे में जनता हूँ जो internet पर website या blog बनाकर लाखों रूपये कमा रहे हैं आज दौर में लोग internet पर अपने बड़े-बड़े buisness शुरू करके भी पैसे कमा रहे हैं तो चलिए जानते हैं How to creat free blog or website for earn money.

Free blog kaise banaye, free website kaise bnaye, how to creat free blog, how to creat free website

आपने भी कभी internet use किया होगा और बहुत सी जानकारी पढ़ी भी होंगी वो जानकारी हम जैसे लोग ही internet पर blog website बनाकर share करते हैं और इसके माध्यम से वह पैसे भी कमाते हैं अब आप सोच रहे होंगे की internet पर जानकारी share करने से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में मैं आपको detail से समझा रहा हूँ

  • Blogger Blog में Labels (Categories) Widget कैसे लगायें?
  1. सबसे पहले internet पर blog या website बनायीं जाती है
  2. website बनाने के बाद उस पर कोई बढ़िया जानकारी की पोस्ट शेयर की जाती है
  3. उस पोस्ट के अन्दर हमे विज्ञापन )advertisement) लगाने होते हैं जो हमारी पोस्ट के बीच में Show होते हैं
  4. अब कोई भी internet user जब आपकी post से related  जानकारी internet पर search करेगा तो आपकी पोस्ट इन्टरनेट पर Search Engine में Show होगी
  5. अब इसे पढने के लिए वो इस पर क्लिक करके सीधे आपकी पोस्ट पर आएगा और आपकी पोस्ट पढ़ेगा
  6. जाहिर है की पोस्ट पढ़ते समय उसको Ads (विज्ञापन) नजर आयेंगे तो अगर उसको आपकी पोस्ट में लगाये हुए विज्ञापन में रूचि होगी तो वो उन पर क्लिक करेगा और उनको ओपन करके देखेगा
  7. बस यहाँ से आपकी कमाई शुरू होती है यानि Ads (विज्ञापन) पर क्लिक करने पर आपकी Earning होगी

Blog और Website में क्या अंतर है ?

सबसे पहेले मैं आपको Blog और Website के बारे में clear करके बताता हूँ की इन दोनों में क्या अंतर है
BLOG: ये एक Google द्वारा शुरू की गयी free service है जिस पर हम Blog बनाते हैं जो Website की तरह लगता है बहुत से लोग इसे भी Website कहते हैं और यह गलत भी नहीं है क्योंकि Blogger पर Blog बनाकर हम उसे अच्छी तरह design करके Website में बदल सकते हैं तो यह Website की तरह ही दिखाई देता है Blog पर Website बनाने के लिए Google की site www.blogger.com पर जाना पड़ता है इस site पर जाकर हम Blog बनाते हैं

  • Blogger Homepage पर Post की Limit कैसे सेट करें – How To Change Number Of Post

Blogger पर हम क्या-क्या जानकारी पोस्ट कर सकते हैं

जिस चीज के बारे में आपके पास जानकारी है आप उसको अपने Blog में पोस्ट कर सकते हैं Internet पर आपने बहुत सी कविताये पढ़ी होंगी तो ये कविताये Internet पर कौन लिखता है ? आप समझ गए होंगे हम जैसे लोग ही लिखते हैं बहुत से कवी और शायर होते हैं जो अपनी शायरी और कविताओं को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए Internet पर Blog बनाकर Post करते हैं जिससे उनके बारे में लोग जानने लगते हैं और उनकी world में एक अलग पहचान बनती हैं और वे इन कविताओं के बिच में Ads लगाकर कमाई भी करते हैं अब आपको एक बात समझ आ गयी होगी की Internet पर जो जानकारी आप पढ़ते हैं उसको हम जैसे लोग ही पोस्ट करते हैं

  • Favicon Kya Hai & Blog Me Custom Favicon Icon Kaise Lagaye

Website क्या है: आपने Internet पर बहुत सी Social Site देखी होंगी देखी ही नहीं बल्कि Use भी की होंगी जैसे की Facebook और बहुत Job Website आदि, Google भी एक Website है जो एक Search Engine की तरह काम करती है ये हमारी Website या Blog को लोगो के Search करने पर Search Engine में दिखाती है और Facebook के बारे में तो आप अच्छी तरह जानते होंगे ये लोगो को आपस में जोड़े रखने की बहुत बड़ी Website है इस पर लोग आपस में Chatting करते हैं और अपने Video, Message को Share करते हैं इस Website पर करोड़ों लोग एक दुसरे से जुड़े हुए हैं तो मेरा आपको समझाने के मतलब ये है की Blogger पर हम Free Blog बनाते हैं जिसे Blog कहते हैं उसको बाद में हम Website की तरह बना सकते हैं , Website एक अलग तरह से बनायीं जाती है जिसका एक अलग प्लेटफार्म होता है जिसमे हमे चार्ज देना पड़ता है और ये किसी Website बिल्डर से बनवाई जाती है इसमें हमे कोई Editing नहीं करनी पड़ती है जबकि Blogger पर हम खुद Design और Editing करते हैं

Free Website कहाँ पर बनाये?

Blog बनाने के लिए दो प्लेटफॉर्म है एक Blogger और दूसरा WordPress, मैंने आपको ऊपर बता दिया था की Blogger Google की एक Free Service है जिस पर हम फ्री Blog बनाकर पैसे कमा सकते हैं wordpress पर भी हम Blog बना सकते हैं लेकिन यह फ्री नहीं है इस पर हमे hosting लेनी पड़ती है अगर आप wordpress पर Blog बनाना चाहते हैं तो आप को इसमें खर्च करना पड़ेगा wordpress की Knowledge के लिए आप इसका 30 दिन कर free trial version use कर सकते हैं

  • Blog Ko SEO Friendly Kaise Banaye – 11 Badhiya Tips Hindi Me

अगर आप Blogging में नए हैं तो Blogger पर ही फ्री Blog बनाइये जब इस पर आप अच्छी तरह सीख जायेंगे तो आप इसे वर्डप्रेस पर Transfer कर सकते हैं

ब्लॉग क्यों बनाते हैं ?

इस सवाल का जवाब तो आप को पता चल ही गया होगा की Website क्यों बनायीं जाती है यहाँ ज्यादातर लोग इसे पैसे कमाने के लिए ही बनाते हैं Website बनाकर पैसे कमाना उनका Main मकसद होता है पर मैं आपको कुछ Topics और बता रहा हूँ जिससे आप अच्छी तरह समझ सकते हैं की Website से हम कौन-कौन से काम कर सकते हैं

  • Internet पर online buisness करने के लिए
  • अपने विचार दुनिया के साथ शेयर करने के लिए
  • अपने किसी भी प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए
  • Entertainment और टाइमपास करने के लिए
  • Internet पर अपनी पहचान बनाने के लिए
  • अपने पर्सनल work के लिए
  • किसी भी चीज के बारे में लोगों की हेल्प करने के लिए
  • Free Website बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत पड़ती है
  • आपके पास एक Computer/Laptop होना चाहिए
  • आपकी एक Gmail Id होनी चाहिए
  • Free Website कैसे बनाते हैं पैसे कमाने के लिए

सबसे पहेले आप www.blogger.com पर जाये और अपनी Gmail id और Password से Log in करे
Log in होने के बाद आपके सामने एक ऐसी window open होगी इसमें Left Side में New blog पर Click करें

free blog banane ki full guide
इसके बाद आपके सामने एक और Popup window खुलेगी जिसमे आपको अपने Blog की Details भरनी है

blog kaise banate hain blog banane ki puri jankari hindi me
  1. Title: इसमें आपको अपने Blog का Title टाइप करना है जो भी आप अपने Blog का टाइटल नाम रखना चाहते हो
  2. Address: इसमें आपको अपने Blog का ऐसा नाम टाइप करना है जो पहले किसी ने नहीं ले रखा हो
  3. अगर आपके द्वारा टाइप किया गया नाम किसी ने पहले नहीं लिया होगा तो “This blog address is available” लिखा हुआ आ जायेगा
  4. Template: यहाँ से अपने Blog के लिए एक Template Select करें टेम्पलेट Blog का डिजाईन होता है यानि आपका Blog कैसे दिखेगा. टेम्पलेट को आप बाद में Change भी कर सकते हैं फ़िलहाल आप इनमे से कोई एक सिंपल सी टेम्पलेट Choose कर लें
  5. Creat blog: अपनी सभी सही जानकारी पूरी भरने के बाद Creat blog पर Click करे

अब आपका Blog बन चूका है और अब आप इसे use कर सकते हैं अपनी कोई भी Post कर सकते हैं blogger को Log out और Log in करने के लिए Gmail id की तरह ही Profile Image पर क्लिक करेके Log out कर सकते हैं और Log in करने के लिए www.blogger.com पर जाकर अपनी Gmail id से लॉग इन कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की आप Free में Blog (Website) बनाने के बारे में अच्छी तरह जान गए होंगे अगर कोई भी टॉपिक समझ में नहीं आये तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।Good Luck!

Leave a Comment