Blogger में Custom Redirect Error 404 Page Not Found सेटिंग कैसे करें

Blogger में Custom Redirect Error 404 Page Not Found सेटिंग कैसे करें

Custom Redirect Error 404 (Page Note Found) का मतलब यह है की जब कोई User हमारी वेबसाइट के Url को Browser में Open करता है तब अगर वो Url को गलत टाइप करता है तो ये (Error 404 Page Not Found) आता है. इस वजह से User हमारी Site को छोड़ कर किसी दूसरी साईट पर चला जाता है.इससे हमारी Site की Traffic Rank पर असर पड़ता है.इसकी सेटिंग करने के लिए हमे अपने ब्लॉग में कुछ कोड Add करने पड़ते हैं.इस Article में आज हम इसी के बारे में सीखेंगे.

दोस्तों जब आप अपने ब्लॉग में Custom Redirect Error 404 (Page Not Found) की सेटिंग कर लेते हैं तब User के आपकी Site का गलत Url डालने पर भी वो आपकी साईट पर पहुँच जायेगा और अगर आप अपने ब्लॉग में इसकी Setting नहीं करते हैं तो आपकी साईट पर जो User पहेले से आते हैं उनको भी आपकी साईट पर आने में परेशानी होगी और वो किसी अन्य साईट पर चले जायेंगे.

ब्लॉग में Custom Redirect Error 404 (Page Not Found) सेटिंग कैसे करें ?

    1. सबसे पहेले अपने ब्लॉग के Dashboard>>Settings पर जायें
    1. Settings में search preferences पर क्लिक करें
    1. इसके बाद Custom Page Note Found के सामने Edit पर क्लिक करें
  1. अब इस Code को Copy करके Code Box में Paste कर दें और Save Changes पर क्लिक करें

Blogger में Custom Redirect Error 404 Page Not Found सेटिंग कैसे करें

Code में www.indiaweblink.com की जगह अपनी साईट का Url Change कर लें
अब में आपको Custom Redirect Error 404 Page Not Found को Set करने का दूसरा तरीका बताऊंगा आप दोनों में से कोई भी Use कर सकते हो.

सबसे पहेले अपने ब्लॉग के Dashboard में Template पर क्लिक करें

Edit Html पर क्लिक करें

Code Box में बीच में क्लिक करें और Ctrl+F दबाएँ और <head> लिख कर Search करें

अब इस Code को Copy करके <head> के नीचे Paste कर दें.

Blogger में Custom Redirect Error 404 Page Not Found सेटिंग कैसे करेंटेम्पलेट को Save करने से पहले www.indiaweblink.com की जगह पर अपनी साईट कर url को Set कर लें

Save Template पर क्लिक करके Template को Save कर दें.

अगर आप देखना चाहते हैं की आपके ब्लॉग की Custom Redirect Error 404 (Page Not Found) Setting हुई है या नहीं इसके लिए अपनी साईट की किसी भी पोस्ट के Url को Copy करें और उसमे से कुछ Word को Delete कर दें और फिर Browser में Open करके देखें.

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरुर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपका कोई सवाल है तो आप Comment में पूछ सकते हो.

Leave a Comment