Shopsy App में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें ? Shposy से पैसे बैंक में कैसे लें ?

कुछ ही दिन पहले Flipkart द्वारा एक अप्प लांच किया गया था जिसका नाम था Shopsy, Shopsy से हम अगर किसी भी कस्टमर या दोस्तों को कोई आइटम खरीदकर उनके एड्रेस पर Delever करवा देते हैं तो हमे कुछ कमीशन मिलता है जो हमारी कमाई होती ह।  अगर आप भी Shopsy से पैसे कमा रहे हैं और आपने कुछ Earning कर ली है तो आज हम आपको Shopsy में Bank Account Add करने के बारे में बताएँग।  Flipkart ने Shopsy में बैंक अकाउंट ऐड करने की तारीख २० अगस्त २०२१ रखी थी जो पूरी हो गयी ह।  इसलिए अब हम Shopsy में Bank Account ऐड करने की Process के बारे में Details से जानेंगे।

शोप्सी में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें – How to Add Bank Account in Shopsy App?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Shopsy App को Open कर लेना है

उसके बाद आपको निचे की तरफ Account का Option दिखाई देगा

तो आपको Account पर क्लिक करना है

इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे यहाँ पर आपको My Bank Account पर क्लिक करना है

उसके बाद आपको Billing Details भरने का Option दिखाई देगा तो आपको अपनी बिलिंग डिटेल और एड्रेस भरना है

उसके बाद आपको Next करना है और यहाँ पर आपको Bank Account डिटेल्स भरनी है

पूरी बैंक अकाउंट डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है

आपका बैंक अकाउंट शोप्सी में ऐड हो गया है अब आपको कुछ दिन तक इंतजार करना है क्योंकि आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई करने में कुछ समय लग सकता है।

जब आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा तो आपके कमाए हुए पैसे आपके बैंक खाते में ७ से ८ दिनों के अंदर आजायेंगे।

अगर आपका कोई और सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है। धन्यवाद!

If you want to learn more about it then watch our channel The Mention TV videos on youtube.

2 thoughts on “Shopsy App में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें ? Shposy से पैसे बैंक में कैसे लें ?”

Leave a Comment