Blogger में Theme कैसे बदलें? How to change blog template ?

हम Blog तो बना लेते हैं लेकिन जब Template बढ़िया नही होती है तो हमे बाद में उसकी Settings करने में परेशानी होती है। Template हमारे Blog को एक Good Looks देती है। हमारे ब्लॉग की बहुत सी चीजें theme par निर्भर करती हैं।

how to change blogger blog theme
अगर आपकी Theme सही होगी तो आपके Blog का Design, speed, layout, भी सही होगा। अगर आपके Blog का Design सही है तो आपके Blog को Visitor पसंद करेंगे। Template fast loading होगी तो Google Search Engine में भी आपका ब्लॉग जल्दी Show होने लगेगा। आपके Blog का Traffic भी बढेगा. Template Change करना बहुत ही easy है। कैसे Change करते हैं उसके लिए आप ये पूरी पोस्ट पढ़िए।

क्या Blog Theme को Change करना जरुरी है?

Blogger blog की टेम्पलेट को बदलना कोई जरुरी नहीं है आप चाहे तो Blogspot को दी गयी थीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लॉगर ने भी अब एक से बढ़कर एक theme उपलब्ध करा दी हैं। जिनका Design बहुत बढ़िया है और Mobile friendly भी हैं।

ब्लॉग के लिए फ्री और paid दोनो तरह की template मिल जाएंगी। अगर आप खर्च कर सकते हैं तो paid theme का ही प्रयोग कीजिए। Free blogger templates में encrypted script होती जिसकी वजह से आपका ब्लॉग बहुत slow हो जाता है।

Blog की Template को बदलना क्यों जरुरी हो जाता है?

अगर आप अपने ब्लॉग को एक Website के जैसा desing प्रदान करना चाहते हैं तो आपको एक custom template use करनी पड़ेगी। अपने ब्लॉग को WordPress जैसा बनाने के लिए आपको एक ऐसी टेम्पलेट की जरुरत होगी जिसमें आपको एडिटिंग नहीं करनी पड़े और एक प्रोफेशनल website जैसा look देती हो।

Template Change करने के बाद आप Editing करके अपने Blog को एक अलग लुक दे सकते हैं। Social Follow Icon और Categories Widgets, Menu Bar Edit कर सकते हैं।
ब्लॉग को SEO friendly बनाने के लिए एक SEO Ready theme की आवश्यकता होती है। SEO Ready template से आपका ब्लॉग जल्दी सर्च में आने लगेगा। SEO के साथ साथ आपको थीम के Responsive features का भी ध्यान रखना होगा। Responsive theme होनी बहुत जरूरी है क्योंकि इस टाइम मोबाईल के यूजर बहुत ज्यादा हैं।
आपको एक mobile friendly template का चयन करना है जिससे  user को आसानी से आपका कंटेंट पढ़ सकें। Google Mobile Friendly templates को ही पसंद करता है।
Free Template download करने के लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत सारी website मिल जाएँगी। लेकिन आप एक ऐसी टेम्पलेट देख कर डाउनलोड कीजिये जिसमे सभी Feature हों। आपको यहाँ दो-तीन साईट का नाम बता रहा हूँ आप यहाँ से Template डाउनलोड कर सकते हैं.
  1. Gooyaabi Templates
  2. Templates Yard
  3. Sora Templates
  4. Theme Forest

सभी features को देखकर आप एक अच्छी टेम्पलेट Select कर लें। Download करने पर आपको जो फाइल मिलेगी वह Zip file होगी। इस ज़िप फाइल में आपकी टेम्पलेट होती है। अपने Blog पर upload करने से पहले इसको Extract करके Xml file में convert करना पड़ता है।

Template बदलने से पहले ध्यान रखना जरुरी है की आपकी Template Responsive, Mobile Friendly, SEO Friendly और Fast Loading वाली होनी चाहिए जिससे आपका Blog की लुक अच्छी दिखे और गूगल सर्च इंजन को आपके ब्लॉग को index होने में कोई रुकावट नहीं आये।

How To Change Blogger Blog Template

Blog में Template xml फाइल में ही अपलोड की जाती है इसलिए अपनी Template की xml फाइल बना कर तैयार कर लें. अब आप इन Steps को follow कीजिये।

Step 1. सबसे पहले तो अपने ब्लॉग में Login कर लें।

blog template ko change karne ka tarika hindi me
Step 2. Blog dashboard में Theme पर क्लिक करें।
Step 3. Right side में ऊपर की और Backup/Restore पर क्लिक करें
Step 4. अब एक Popup window खुलेगी जैसे निचे image में दिखाई गई है
upload a seo friendly and fast loading blogger template
Step 5. Download Theme पर click करें और अपने Blog की Template को डाउनलोड कर लें। क्योंकि Template upload करते समय Error आ सकता है। इसलिए हम फिर से उसी Template को upload कर सकते हैं।
Step 6. अब Choose file पर click करें और अपनी Template की xml फाइल को चुने जो आपने पहेले से डाउनलोड कर रखी थी
Step 7. इसके बाद Upload पर click कर दें जब आपकी Template अपलोड हो जाए तो एक बार आप अपने Blog को देख लें

Second Method To Upload Blog Theme

अगर आप ऊपर बताये गए तरीके से ब्लॉग थीम को बदलने में असफल हो जाते हैं तो आप को इस tricks को follow करना चाहिए यह और भी simple है।

Step 1. ब्लॉग में लॉग इन होने के बाद Theme >> Edit HTML में जाएँ।

Step 2. अब आपको आपकी थीम का पूरा Html Code दिखाई देगा।
Step 3. इस Box में कहीं पर भी क्लिक कीजिये और Ctrl+A Press करके इस सारे Code को Select कर लीजिये तथा Delete Button दबाकर All code को Remove कर दीजिये।

अब आपको पूरा HTML box बिलकुल खाली दिखाई दे रहा होगा।

 
Step 4. इसके बाद आपको अपनी उस टेम्पलेट की xml file को open करना है जिसे आप Install करना चाहते हैं।
Step 5. xml file पर Right click करके Open with Notepad Select कीजिये और फाइल को Notepad में खोल लीजिये।
Step 6. अब आपके सामने टेम्पलेट का पूरा कोड खुल जायेगा Ctrl+A दबाकर पूरा कोड सेलेक्ट करिए और Ctrl+C press करके कोड को Copy कर लीजिये।
Step 7. अब Copy किये गए Code को अपने ब्लॉग टेम्पलेट के HTML Box में Ctrl+V दबाकर paste कर दीजिये।
Step 8. इसके बाद Save Theme पर क्लिक करके टेम्पलेट को सेव कर दीजिये।

आपकी template आपके blog पर install हो गयी है देखने के लिए ब्लॉग dashboard में View blog पर क्लिक कीजिये। अगर Template Change करने में कोई Problem आये तो हमसे Comment में पूछ सकते हैं। अगर आपके लिए ये जानकारी उपयोगी है और आपको पसंद आई हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर दें।All the best!

Leave a Comment