Blog Post को Google Search Engine में जल्दी Index करवाने की Tricks

जब हम Blog पर New Post publish करते हैं तो आपने भी नोट किया होगा की हमारी New post Google search result में जल्दी Show नही होती. पोस्ट को गूगल सर्च रिजल्ट में दिखने में लगभग 3 से 5 दिन तक का टाइम लग जाता है और शायद आप भी इस सवाल का जवाब ढूँढ रहे होंगे की Blog post को search result में जल्दी index कैसे कराएँ तो इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसी Tricks बता रहा हूँ जिससे आप Blog post को कम समय में गूगल सर्च रिजल्ट में ला सकते है

blog post ko google search engine me jaldi index karwane ki triks, blogger blog ki post ko google me fast index kaise kare, blog post ko google me top par lane ki jankari
अगर आप वास्तव में ही आपकी इस पोस्ट में रूचि है और आप पोस्ट गूगल में जल्दी नहीं आने की प्रॉब्लम से गुजर रहे हैं तो यह एक ट्रिक है जो आपके काम आसकती है। मैं आपसे दावा करके ये तो नहीं कह सकता की इस ट्रिक को फॉलो करके आप 100% ही इसमें सफल होंगे। दोस्तों गूगल की भी अपनी एक पालिसी है गूगल आपकी पोस्ट में आपकी राइटिंग और टेलेंट देखता है। पोस्ट की Quality देखता है। पोस्ट की Description को भी चेक करता है। अगर आपकी पोस्ट गूगल वेबमास्टर के हिसाब से ठीक है तो ऐसा नहीं की आपकी पोस्ट गूगल सर्च इंजन में दिखाई न दे। जी हाँ दोस्तों अगर आपने बहुत बढ़िया तरीके और ईमानदारी से पोस्ट लिखी है तथा साथ में वेबमास्टर Guidelines को follow किया है तो Don’t worry आपकी पोस्ट जल्दी ही गूगल में दिखने लगेगी।

New Post को Google Search Result में जल्दी Show क्यों नहीं होती?

ब्लॉगर पर नयी पोस्ट को पब्लिश करके छोड़ देते हैं आप जानते हैं Google किसी भी Blogger के साथ Miserable behavior नहीं करता की किसी की पोस्ट को Search Result में Top पर कर दिया तो किसी की पोस्ट को बहुत Down कर दिया। ऐसा नहीं है Google आपकी पोस्ट में वह सभी चीज़ देखता है जो Search Engine में Rank करने के लिए जरुरी है।

कभी-कभी आपने भी नोट किया होगा की गूगल पोस्ट को सर्च रिजल्ट में दिखाने में 12-20 दिन तक का समय लगा देता है. इसका मुख्य कारण होता है ब्लॉग का SEO नहीं करना। अगर आपका Blog SEO Friendly है और आप SEO Friendly Post लिखते हैं तो आपकी पोस्ट सर्च इंजन में जल्दी आ जाएगी क्योंकि SEO friendly post को गूगल जल्दी Index करता है। अगर आप अपने ब्लॉग को SEO Friendly बनाना चाहते हैं इस post को पढ़ें।

  • Blog Ko SEO Friendly Kaise Banaye – 11 Badhiya Tips Hindi Me

यहाँ मैं आपको कुछ Reasons बता रहा हूँ जिनकी वजह से आपकी Post जल्दी Google में Index नहीं होती है।

सबसे पहला कारन तो यह है की Regular Post नहीं करना
दूसरा Post और Images का SEO friendly नहीं होना
Post content बहुत कम होना
Without Keywords choose करे Post लिखना
Blog Theme SEO friendly or Fast Loading नहीं होना
Post title से Related जानकारी नहीं लिखना (पोस्ट शीर्षक से अलग हट कर पोस्ट लिखना)
पहले से लिखी जा चुकी post को rewrite करना

इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस आप को अपनी नयी पोस्ट के Url को Google में Direct Submit करना है इसके तुरंत बाद, थोड़े समय में ही आपकी पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट में Show करने लगेगी
आइये जानते हैं New Blog Post को Google Search Result में जल्दी कैसे लायें
Blog Post को Fast Indexing करने का ये एक बढ़िया तरीका है इसलिए अगर आप भी अपनी ब्लॉग Post को Google Search Result में Fast Indexing कराना चाहते हैं तो इसे Follow करें.

सबसे पहले https://www.google.com/webmasters/tools/submit-url पर जाएँ

अपनी ब्लॉगर वाली Gmail Id से log in करें

content ko jaldi google me index karwane ki tricks
  1. यहाँ पर अपने Blog Post का Url डालें
  2. I’m not a robot पर क्लिक करके Verify करें
  3. Finally Submit Request पर क्लिक करे

इसको submit करने के बाद आपके सामने एक ऐसा मेसेज आएगा

google me post ko submit karne ki process complete ho gayi
अब आपकी नयी पोस्ट Google Search Result में Submit हो गयी है इसलिए आप इसे Google में सर्च करके चेक करके देख सकते हैं
  • Blogger Blog में Labels (Categories) Widget कैसे लगायें?
new blog post ko jaldi search result me laye post आपको कैसी लगी comment में बताएं. अगर ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी है और आपको इससे कुछ फायदा पहुंचा है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें
बहुत से ब्लॉगर ने गूगल सर्च इंजन में शो करने के बारे में posts लिखी हैं जिसमे से कुछ Bloggers इस trick के बारे में भी बताते हैं। तो दोस्तों अब आपकी बारी है। आपका “New Blog post को Search Engline में जल्दी index कैसे करें” पोस्ट से सम्बंधित कोई और सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद् ।

Leave a Comment