दोस्तों इस पोस्ट में आपको Coding सीखने की website और App के बारे में बताऊंगा. आमतौर पर Coding को बड़ा मुश्किल काम समझा जाता है लेकिन यह नामुम्किन बिलकुल भी नहीं है.आपने सुना होगा Apple के सबसे बड़ा Programming इवेंट WWDC16 में 9 वर्षीय अन्विता ने एक App बनाकर साबित कर दिया कि किसी लक्ष्य को लगन एवं प्रतिभा से हासिल किया जा सकता है. अगर आप में प्रतिभा और लगन हो तो App या Website की Coding करना कोई कठिन काम नहीं है इसलिए हमे जरुरत है लगन और मेहनत की !
अक्सर किसी App, Website या सॉफ्टवेयर आदि बनाने के लिए कोडिंग करनी पड़ती है. अगर आप एक डवलपर हैं तो आपको भी Coding की जरुरत पड़ेगी. वेबसाइट बिल्ड करने के लिए भी हमे Coding की जरुरत पड़ती है.
Coding एक मशीनी Language होती है. यह Language “0 और 1” Code के रूप में होती है और Computer इस Language को अच्छी तरह समझता है. इन दोनों नम्बरों से बनी संख्याओं के रूप में Computer कमांड लेता है. इस Language का लम्बा Code होने की वजह से इसको Type करना मुश्किल लगने लगा तो c++ और Pythan जैसी नई भाषाओ को विकसित किया गया.
इन्ही भाषाओं के आधार पर Website , Apps आदि बनाये जाते हैं. आज के इस इंटरनेट के दौर में हर काम लगभग Online ही होते हैं ऐसे ही Online सोर्स जिससे हम Coding सीख सकते हैं. Website , Apps और Youtube Videos के जरिये हम Coding सीख सकते हैं.
Coding सीखने के लिए Best Free/Paid Apps
कोडिंग सीखने के लिए Apps बहुत मददगार है क्योकि अगर हम एक बार Apps को Download कर लेते हैं तो उसमे हमे Website की तरह बार-बार- लॉग इन नही होना पड़ता है.इसलिए में आपको कुछ Important Apps के बारे में बताऊंगा.
1. Lightbot: Coding सीखने के लिए यह Apps बहुत ही सुविधाजनक है. यह Apps बिलकुल फ्री है और Android को सपोर्ट करता है. इस ऐप की खास बात यह है की ये पहेलियों (Puzzels) के जरिये Coding सिखाता है. इसलिए इस Apps से आप जल्दी कोडिंग सिख सकते हैं.
2. Hopscotch: यह App फ्री है और आईओएस को सपोर्ट करता है जिससे आप i phone और i pad पर आसानी से Coding सीख सखते हैं.
3. Code Monk: यह App भारतीय Users में काफी लोकप्रिय है.यह Lightbot App की तरह काम करता है और Android को सपोर्ट करता है.यह App बिलकुल फ्री है.
Online Coding सीखने की Best Free/Paid Website
Coding सीखने के लिए Internet पर आपको बहुत सारी Website मिल जाएँगी. लेकिन इनमे कुछ फ्री होती हैं तो कुछ Advance स्टेज पर जाने के बाद शुल्क लगाती हैं और कुछ Users के सवालो का जवाब देकर उनकी समस्याओं का समाधान करती हैं.
1. Code.org: गैर लाभकारी संस्था द्वारा संचालित यह फ्री वेबसाइट हर Age के Users में काफी लोकप्रिय है और इस वेबसाइट पर आप आसानी से Coding सीख सकते हैं.
2. Codeavengers: यह वेबसाइट बहुत ही Famous है और यह वेबसाइट 20 घंटों में Coding सिखाने के दावा करती है. लेकिन Advance Level पर जाने पर यह शुल्क लेती है. इस वेबसाइट पर आप Coding, Designing, Javscript, HTML, website Dovplement तथा अन्य Computer सम्बन्धी भाषाओ को सीख सकते हैं.
3. Scratch: Coding सीखने के लिए यह बहुत बढ़िया वेबसाइट है इस वेबसाइट को अग्रणीय तकनीकी शिक्षा संस्थान मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) ने बनाया है. जिसका लक्ष्य टीनेजर्स को Coding में पारंगत करना है और इसलिए इस वेबसाइट पर समस्त जानकारी मिलती है. इस वेबसाइट पर हमे नए-नए Updates भी मिलते रहते हैं.
4. Codemonkey: यह वेबसाइट हमे छोटे-छोटे Games के जरिये Coding सिखाती है जिससे हमे बोझिलता का अनुभव नहीं होता है और हम बोर भी नहीं होते हैं. इस Website पर कोडिंग सीखना बहुत आसान है.
5. Youtube से Coding: आप जानते हैं की किसी भी चीज को पढने से कम और देखने से ज्यादा समझा जा सकता है. इसलिए आपको Youtube पर बहुत से Chanels मिल जायेंगे जो आपकी Coding सीखने में मदद करेंगे. नीचे में आपको कुछ Youtube Chanels के बारे में बता रहा हूँ जिससे आप Coding सीख सकते हैं.
6. DKBooks:Conding for Kids: इस चैनल पर आप कार्टून्स के जरिये कोडिंग सीख सकते है. यह चैनल प्रसिद्ध पुस्तक प्रकाशक डी के द्वारा संचालित किया गया है.
7. Coding for Kids: कोडिंग सीखने के लिए यह बहुत बढ़िया चैनल है बच्चे इस चैनल पर आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं.
कोडिंग सीखने के लिए वेबसाइट और एप्प के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी आपका सुझाव दें और अगर आपका कोई सवाल है तो Comment में पूछ सकते हैं।