Croma 500W Mixer Grinder with 3 Stainless Steel Leak-proof Jars Review in Hindi

अगर आप एक सस्ता और अच्छा Mixer Grinder तलाश रहे हैं तो हमने आपके लिए एक बढ़िया मिक्सर ग्राइंडर सेलेक्ट किया है। यह मिक्सर ग्राइंडर croma company का है जिसके साथ आपको 3 Leak Proof Stainless Steel की जार मिलती हैं। नीचे हम इसके Negative और Positive के बारे में बताएँगे।

Croma 500w Mixer Grinder Review
Croma 500w Mixer Grinder

Powerful Motor – इसमें 500W की powerful motor दी गई है जो साबुत चने, दाल, अनाज और मसाले पीसने के लिए बेस्ट है। इसके लिए Power requirement 230VAC, 50Hz होनी चाहिए।

Croma 500W Mixer Grinder Review

इसकी स्पेशल स्टील की ब्लेड आपको टफ सामग्री को काटने में मदद करती हैं और इससे आप बेहतरीन चटनी, डिप्स और पेस्ट बना सकते हैं जो हमारे डेली खाने बनाने में काम आते हैं ।
इसमें 3 stainless steel के jars और बारीक पीसने के लिए पोलिश किए गए ब्लेड भी दिए गए हैं । 3 जार कुछ इस तरह के हैं
1. Wet & Dry Grinding Jar (0.5 Liters)
2. 2 Liquidizing & Blending Jar (1 Liters)
3. 3 Chutney Jar (0.3 Liters)
ये सभी जार लीक प्रूफ हैं जो आपके फर्श और ग्राइंडर के बाहरी हिस्से को खराब नहीं होने देंगे।

Jar Material : Stainless Steel
Blade Material : Stainless Steel
Body Material : ABS body

इस मिक्सर ग्राइंडर में आपको अलग से Safeguard लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें already safeguard आता है। अगर इसकी मोटर over heating करती है तो यह automatically motor को बंद कर देगा।

Power Cord: 1.5M

Warranty – यह दो साल की onsite warranty के साथ आता है और सबसे अच्छी बात यह है की इसको इंडिया में ही बनाया गया है।
Manufactured In : India

Product details:
Brand: Croma
Colour: Black
Product Dimensions: 25D x 25W x 20.5H Centimeters
Wattage: 500 Watts
Number of Speeds: 3
Voltage: 230 Volts
Blade Materials: Stainless Steel
Item Weight: 2 kg 670 g

Technical Details
Country of Origin: ‎India
Item model number: ‎CRAK4184
Product Dimensions: ‎24.99 x 24.99 x 20.5 cm; 2.67 Kilograms
ASIN: ‎B08KDBLMQP

अगर आप इसे देखना या खरीदना चाहते हैं तो Check on Amazon पर क्लिक करके देख सकते हैं।

500 watt की motor और 3 स्टेनलेस steel के jars Croma CRAK4184 juicer mixer grinder पीसने के लिए junior master gardener है जो सूखे और गीले दोनों को आसानी से पीसता है। यहां आप इसके जार की capacity देख सकते हैं।

चटनी जार: 300ml capacity
सूखा पीसना: 500ml capacity
गीला यानी Juicer jar: 1.5L capacity

इसमें Speed Settings भी दी गई है जिससे आप इसकी स्पीड को अपने अनुसार कर सकते हैं। इसको टिकाऊ बनाया गया है ताकि आप इसे लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के प्रयोग कर सकें। यह 4-5 सदस्य वाली फैमिली के लिए बेस्ट है।

जब सुरक्षा सुविधाओं की बात आती है, तो यह क्रोमा जूसर मिक्सर ग्राइंडर जार लिड लॉक्स और मजबूत सक्शन फीट के साथ आता है। सक्शन बेस ऑपरेशन के दौरान अधिक स्थिरता सुनिश्चित करता है। यह विशेष रूप से भारी पीसने के प्रसंस्करण के मामले में अच्छा है। यह उपयोग में न होने पर काउंटरटॉप सहित सबसे सपाट सतहों पर भी पकड़ बनाता है।

Shockproof ABS Body: इसके प्रयोग में सबसे बड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, इस क्रोमा जूसर मिक्सर ग्राइंडर में शॉकप्रूफ एबीएस बॉडी दी गई है। जो आपको electric करंट, ओवरलोड या झटके से होने वाली चोटों के कम से कम जोखिम के साथ बेहतरीन क्वालिटी वाली ग्राइंडिंग करने में मदद करता है। इस क्रोमा जेएमजी की पूरी मशीनरी शॉकप्रूफ और सुरक्षित है।

Inbuilt Overload Protection: इस क्रोमा जूसर मिक्सर ग्राइंडर की एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता यह है की इसमे इनबिल्ट ओवरलोड प्रोटेक्शन है। इसमें यह सुविधाएँ इसलिए दी गई हैं ताकि मोटर सामग्री को संतुलित तरीके से पीस सके। यदि जार में सामग्री की मात्रा ज्यादा सीमा हो जाती है, तो मोटर काम करना बंद कर देती है और अंत में जार के अंदर खाद्य कणों का असमान मिश्रण देती है।

500W Power
3 Speed Control & Pulse Function
Stainless Steel Jars and Blades
Suction Base
Shockproof ABS Body
Inbuilt Overload Protection

यहां पर इस Croma Mixer Gringer से related कुछ question और answer दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप इस प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

सवाल : इसकी मोटर अल्मुनियम की है या कॉपर की है ?
जवाब : कॉपर की है।

सवाल : क्या जार वारंटी के अंदर आती हैं ?
जवाब : नहीं, जार वारंटी के अंतर्गत नहीं आते हैं जब तक कि वे डिलीवरी के दौरान क्षतिग्रस्त स्थिति में प्राप्त न हों। वारंटी केवल manufacturing defects की होती है।

सवाल : वारंटी कैसे मिलेगी?
जवाब : सबसे पहली बात वारंटी कार्ड आपको प्रोडक्ट के साथ मिलेगा अगर नहीं मिलता है तो आप डायरेक्ट CROMA कस्टमर केयर से संपर्क करके वारंटी ले सकते हैं।

सवाल : क्या यह ISI Mark के सभी Safety Standard को पूरा करता है?
जवाब : हाँ, यह ISI मार्क प्रोडक्ट है।

सवाल : इस मिक्सर ग्राइंडर का RPM क्या है?
जवाब : इस मिक्सर ग्राइंडर का आरपीएम 18000 है।

सवाल : इसके जार में कितने ब्लड हैं?
जवाब : 1 जोड़ी ब्लेड के साथ 2 जार और 2 जोड़ी ब्लेड के साथ 1 जार हैं।

सवाल : क्या जार में ब्लेड को बदला जा सकता है या ये फिक्स हैं?
जवाब : हाँ, ब्लेड को बदला जा सकता हैं ये फिक्स नहीं हैं।

Amazon पर इसकी Rating कुछ इस प्रकार है। आप निचे देख सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं की यह प्रोडक्ट आपके के लिए कितना सही है और कितना सही नहीं हैं। यहाँ पर आप देख सकते हैं अमेज़न से इसको 4000 से ज्यादा लोगों ने रेटिंग दी है। इसका मतलब है इसको 5000 से भी ज्यादा लोगों ने ख़रीदा होगा। यह एक अनुमान है लेकिन इसकी खरीददारी बहुत ज्यादा है। 5 में से इसको 4 स्टार रेटिंग दी गयी है इसका मतलब है की यह प्रोडक्ट बहुत बढ़िया है।

दुनिया में कोई भी प्रोडक्ट हो कोई भी उसको 100 % सहीं नहीं बताता। अगर कोई प्रोडक्ट है जिसको आज लोग 100 % सही कह रहें हैं तो इसका मतलब यह नहीं है की वह आने वाले कल में भी 100% सही ही होगा। बस मेरे समझाने के मतलब यह है की आप अपने अनुसार प्रोडक्ट को पहचाने अगर वह आपके हिसाब से सही है तो लीजिये वरना छोड़ दीजिये। लेकिन किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी लेना गलत नहीं है इसलिए आपको कोई भी चीज़ खरीदने से पहले उसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए और इस काम के लिए आप मुझे चुन लीजिये। मैं इस वेबसाइट पर आपके लिए हर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी इकठ्ठा करूंगा और आपके लिए आसान भाषा में उस प्रोडक्ट के बारे में बताऊंगा। मैं सिर्फ यही चाहता हूँ की कोई भी गलत चीज़ में अपने कीमती पैसे को खर्च न करे। अगर आपको किसी अन्य प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल करनी है तो कमेंट में बताएं मैं उसके बारे में आपको जल्दी जानकारी दूंगा।

अब हम यहाँ पर इसके Reviews देख लेते हैं की जिन लोगों ने इस मिक्सर ग्राइंडर को ख़रीदा है उनका इसके बारे में क्या कहना है।
Positive Review :
Customer – Ankush Bhadola : The best mixer grinder within this range. After Using 3 months I would say better than Bajaj mixer grinder. If you buy it, you will never regret. value for money product.

अंकुश भड़ोला जो की एक verified Customer हैं : कहते हैं की इस रेंज में यह एक बहुत बढ़िया मिक्सर ग्राइंडर है। 3 महीने तक प्रयोग करने के बाद मैं यह कह रहा हूँ की यह Bajaj mixer grinder से बेहतर है। अगर आप इसे खरीदते हो तो आपको पछतावा नहीं होगा। value for money product.

आपको बता दूँ की इसकी कीमत अमेज़न पर अभी 1100 और 1500 रूपये के बीच में है और बैंक के कार्ड्स पर बहुत से ऑफर्स चल रहें तो अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो आपको यह बहुत सस्ता पड़ सकता है। बाद में इसकी कीमत कम व ज्यादा भी हो सकती है।

Negative Review :

Amazon Customer : The lids are a little flimsy. Lid of the 0.5 l jar is very tight, so tight that i am having trouble closing and opening it.
अमेज़न का कस्टमर कहता है की : ढक्कन थोड़े ढीले हैं। 0.5 लीटर जार का ढक्कन बहुत कड़ा है, इतना तंग है कि मुझे इसे बंद करने और खोलने में परेशानी हो रही है।

जैसा की मैंने आपको पहले बताया की हर चीज़ के पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों review मिल जायेंगे। इसी प्रकार Croma 500w Mixer Grinder के भी पॉजिटिव और नेगटिव दोनों पक्ष हैं। इसलिए आपको तय करना है की यह आपको खरीदना है या नहीं। अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं या देखना चाहते हैं तो इसका लिंक मैंने ऊपर दे दिया है अमेज़न पर जाकर आप चेकआउट कर सकते हैं। मेंशन टीवी एक न्यूट्रल प्लेटफॉर्म है इसलिए मैं यहाँ पर न्यूट्रल होकर अच्छी और बुरी दोनों बाते बताता हूँ ताकि आप सही प्रोडक्ट की पहचान कर सकें। धन्यवाद!

Leave a Comment