- Whatsapp Par Aapko Block Kiya Gaya Hai Ya Nahi Iska Kaise Pata Lagaye
WhatsApp से Deleted Message को कैसे पढ़ें या देखें
कई बार ऐसा भी होता है कि हमसे कोई भी msg, video, photos, images गलती से किसी के पास चला जाता है। लेकिन बाद में हमे पता लगता है की भेजना क्या था और भेज क्या दिया या फिर भेजना किसी और को था लेकिन भेज किसी और को दिया तो इसका एक ही उपाय है की उस Chat Message को डिलीट कर दिया जाये। लेकिन हम बात कर रहें हैं डिलीट मेसेज को पढने की या देखने की तो इसके लिए भी एक उपाय है। इसके लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़िए। दोस्तों अगर आप Whatsapp से डिलीट किये गए Message को पढना चाहते हैं तो इन Step को Follow कीजिये।
- Whatsapp Ka New Feature Jisse Fake News Par Kasegi Lagam
सबसे पहले अपने Mobile में Play Store Open कर लीजिये।
अब Play Store में Search “Notisave” कीजिये।
अब आपके सामने इस एक Notisave – status and notifications saver नाम का App आएगा इसको अपने मोबाइल में install कर लीजिये।
अगर किसी भी कारन से इस App को खोजने में असमर्थ हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके भी आप इसे Install कर सकते हैं।
मैं आपसे ये तो नहीं कहूँगा की आप इसको ही use करें play store पर इस जैसे बहुत से App मौजूद हैं आप को जो अच्छा लगे या जो आपकी मोबाइल डिवाइस के लिए उचित कार्य करे उसको आप प्रयोग कर सकते हैं।
जब आप इस App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें तो इसको Grant permission दें। अगर ये काम नहीं करता है तो अपने Mobile को Restart करें और दोबारा से grant permission दें। आप अपने Phone की Settings में जाकर भी permission दे सकते हैं। लेकिन ज्यादातर एप्लीकेशन स्वयं परमिशन मांगते हैं इसलिए आप Allow पर Click करके permission दे दीजिये।
- Facebook Account Disable हो गया है लेकिन क्यों ? 6 कारण
Note:- हम किसी भी Applications की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं आपसे अनुरोध है की अपने मोबाइल पर कोई भी App install करने से पहले उस App के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें।
अगर आपने सफलतापूर्वक Notisave app को अपने मोबाइल पर इनस्टॉल कर लिया है तो एक बार किसी friends से अपने मोबाइल पर message भेजने को कहें। जब वह message आपके मोबाइल पर आ जाये तो फिर उसको अपने Friends से delete करवाएं। अब आप देखेगे की आपके WhatsApp से तो वह मेसेज डिलीट हो जायेगा लेकिन आपके Notisave App में Save हो जायेगा जिसको आप कभी भी पढ़ सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपके mobile पर आने वाले Notification को Save कर लेता है। इसके बाद जब भी कोई यूजर आपके मोबाइल पर कोई message send करेगा तो उसके डिलीट करने पर भी आप उस मेसेज को पा सकते हैं और पता लगा सकते हैं की आपके दोस्त ने आपको क्या मेसेज भेजा था।