Blogger blog में Google Fonts या Custom Font कैसे Install करते हैं दोस्तों आज हम बात करेंगे की Blogger में या website में Google Font कैसे install करते हैं आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में अपने मनपसंद Font Add कर सकते हैं और अपने blog post की text style को एक Attractive look दे सकते हैं जिससे लोग आपके ब्लॉग को पसंद करेंगे इसलिए मैं आपको blog के text format को change करने के बारे में बता रहा हूँ और जो मैं आपको blog में custom font install करने का बता रहा हूँ यह बहुत easy है इससे आप आसानी से अपने ब्लॉग में google font add कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं की Blog website में Google Font कैसे Install करते हैं
Blogger में Google Fonts कैसे Install करते हैं-How To Install Google Fonts On Your Blog Or Website
Step 1.)
सबसे पहेल इस code को copy करें
<link href=’http://fonts.googleapis.com/css?family=Your Font Family:400,700,400italic’ rel=’stylesheet’ type=’text/css’/>
इसके बाद https://fonts.google.com/ website पर जाएँ
इस वेबसाइट पर आपको कई प्रकार की fonts families मिलेंगी जो बिलकुल फ्री हैं आप इनमे से अपने पसंद के अनुसार और Language के आधार पर Fonts search करके अपने ब्लॉग में ‘Hindi Or English’ Language में stylish fonts install कर सकते हैं
- यहाँ पर आप कोई भी Fonts Search कर सकते हैं
- यहाँ से आप Fonts Category Select कर सकते हैं
- यहाँ आप अपने Fonts की Language Select कर सकते हैं
- Fonts चुनने के बाद “+” या “-” के icon पर click करें
- इसके बाद निचे Black Board पर click करे
Step 2.)
अब आपके सामने एक popup window open होगी इसमें आपको दो तरह के code देखने को मिलेंगे जैसा की आप निचे image में देख रहे हैं
- पहले code में से only font family को copy करके जो code आपने ऊपर से copy किया था उसमे Your Font Family की जगह अपनी ये font family Add कर दें
अगर समझ नहीं आये तो निचे दिए गए इमेज को follow करें
अब Blogger Dashboard » Theme » Edit HTML में जाएँ और Ctrl+F दबाकर <head> Search करें
इसके बाद Code को <head> के निचे paste कर दें
अब Blogger Dashboard » Theme » Edit HTML में जाएँ और ये code ” Font-Family ” Search करें
अब Css Code में जितनी भी font-family हैं उनको हटाकर उनकी जगह पर दूसरा Code यानि अपनी font-family को add कर दें
इस तरह से टेम्पलेट में से सभी font families को Change कर दें
इसके बाद Theme को Save कर दें
मुझे उम्मीद है की आप जान गए होंगे की Blogger में font kaise add karte hain . अगर ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी है आपको इससे कुछ फायदा हुआ है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें