बच्चे का लालन-पालन कैसे किया जाता है ? बच्चे के पालन-पोषण के तरीके
आजकल माँ-बाप अपने बच्चों की शिकायत करते रहते हैं की बात नहीं मानते, बदतमीज़ होते जा रहे हैं 1
हद से ज्यादा मोहब्बत और लाड प्यार भी बच्चों को सही मार्ग से भटका देता है
एक लाड-प्यार अक्लमंदी और सही तरीके से किया जाता है
एक लाड-प्यार वह होता है जो अँधा-धुंध होता है जिसे अँधा लाड कहते हैं
बच्चे की प्रत्येक इच्छाओं को पूरा करना, उनकी हर जिद पूरी करना भी उनकी नींव को कमजोर कर देता है
जब बच्चे इस दुनिया में पैदा होते हैं, तो उनका वजूद एक बेजुबान जानवर या हिलने-डोलने वाले खिलौने से ज्यादा अहमियत नहीं रखता
अगर बच्चा चाक़ू से खेलने की जिद करता है तो उसका पिता या माता उससे चाक़ू को छीन लेते हैं
क्या उसके माता पिता उसको चाक़ू दे देंगे नहीं देंगे ना क्योंकि उनको पता है की चाकू बच्चे को नुक्सान पहुंचा सकता है
बच्चों का पालन पोषण करने की अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें
Click Here